चुनाव सिद्धार्थ से संबंधित बिल को संसद से मंजूरी मिल गई है राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के विरोध और हंगामे के बीच निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 को ध्वनिमत से मंजूरी मिल गई बिल पास होने के दौरान विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया इससे पहले सोमवार को वोटर आईडी से आधार को जोड़ने के प्रावधान वाले इस बिल को लोकसभा से मंजूरी मिली थी अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएग
विपक्षी दल ने विधायक को मौलिक अधिकारों एवं निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया विपक्षी दलों ने इस विधेयक के प्रावधानों का दुरुपयोग होने की आशंका जताते हुए कहा कि इससे मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग खासतौर पर समाज के वंचित वर्ग प्रभावित हो सकता है।
बिल पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बिल के पास कराने के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जिस तरह से किसान बिल पास करवाया गया उसी तरीके से यह बिल भी पास करवाया जा रहा है
बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पीयूष गोयल ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि जिस तरह से सांसद रूल बुक को फेंक रहे हैं वह सदन का अपमान है
विद्या पर संक्षिप्त चर्चा का जवाब देते हुए विधि एवं न्याय मंत्री किरण जी की जीवनी सरकार ने कहा कि सरकार ने निर्वाचन कानून में संशोधन का प्रस्ताव इसलिए किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कोई व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण नहीं करा सके और फर्जी मतदान को रोका जा सके