Ayodhya Ram Mandir Pranpratishtha: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
Ayodhya Ram Mandir Pranpratishtha
Ayodhya Ram Mandir Pranpratishtha: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी को 22 जनवरी 2024 का अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। इसमें शामिल होने का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा और सूचित भी किया जाएगा ।
राम मंदिर जन्म भूमि से जुड़े प्रश्न ने पिछले दिनों सोनिया गांधी राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खडगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधिरंजन चौधरी को निमंत्रण भेजा था इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अयोध्या जाने के सवाल पर ट्रस्ट के नियुक्ति को लेकर आभार जताते हुए कहा था कि 22 जनवरी को पता चल जाएगा।
दूसरी ओर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों कहा था कि सोनिया गांधी इस निमंत्रण को लेकर काफी सकारात्मक है उन्होंने कहा कि राम मंदिर के इस कार्यक्रम में या तो वह खुद जाएंगे अगर वह नहीं जाती है तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक डेलिगेशन भेजा जाएगा। कांग्रेस नेता ने जो कहा था यह किसी पार्टी का ट्रस्ट नहीं है यह केंद्र सरकार की ओर से स्थापित किया गया है इसमें जाने से हमें क्या आपत्ति हो सकती है इस मामले में सोनिया गांधी तो पॉजिटिव है जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आपको निमंत्रण मिला है इस पर उन्होंने कहा कि वह मुझे क्यों देंगे मुझे नहीं मिला क्योंकि जो सच्चे भक्त हैं चाहे वह लालकृष्णआडवाणी हो या मुरली मनोहर जोशी हो या मैं हूं उनको निमंत्रण नहीं जाएगा।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा