लखनऊ
रक्षामंत्री जी का उन्ही की कर्मभूमि पर स्वागत अभिनन्दन
प्रदेश के अंदर पहले डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की गई,फिर डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम हुआ,इसके लिए रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद
पहले जिस डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा हुई थी,उस दिशा में हमारे प्रदेश के सभी 6 नोड में कार्य शुरू हो गए हैं
19 नवम्बर को ही प्रधानमंत्री जी ने झांसी में भारत डायनामिक्स यूनीट का शिलान्यास किया था,आज यहां ब्रह्मोस के लिए रक्षामंत्री द्वारा शिलान्यास हो रहा है
भारत दुनिया मे मैत्रीपूर्ण और करुणा का संदेश देने वाला देश है,लेकिन इसका मतलब यह नही की हमारे देश की सुरक्षा पर आंच आने देने की छूट देंगे,ऐसा नही है ये नया भारत है…
ये किसी को छेड़ता नही है,लेकिन कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नही है…
आज का ये कार्यक्रम हमारे 6 डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ नोड के अंतर्गत हो रहा है
रक्षा सामग्री के लिए उत्तरप्रदेश पहले से ही हो रहा था,कानपुर में होता था,लेकिन अब लखनऊ भी इसमे शामिल हो गया है
अब मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं के साथ लखनऊ दहाड़ भी मारेगा, ब्रह्मोस मिसाइल यहां से बनेगा
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के माध्यम से लखनऊ वासियों को रक्षा से जुड़ने जानने का मौका मिला था…
आज इस कार्यक्रम के माध्यम से डीआरडीओ लैब का शिलान्यास होकर नई दिशा में बढ़ रहा है
उत्तरप्रदेश रक्षा का एक हब बनेगा,और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगा साथ ही अनुसंधान भी होगा, इसीके साथ युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बनेगा….
हमने पिछले साढ़े 4 साल में MSME को बढ़ावा दिया,पहले ये मृतप्राय हो चुका था..कोरोना में लोगो के रोजगार में MSME ने बेहतरीन कार्य किया…
लखनऊ वासियों को ब्रह्मोस जनरेशन नेक्स्ट मिसाइल उत्पादन करेगा,इसी के साथ आप सभी को धन्यवाद
रक्षामंत्री सम्बोधन
मैं दूर तक देखता हूँ कि उत्तरप्रदेश एक अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बन रहा है…इस कार्यक्रम के लिए सभी वैज्ञानिकों सहित सबका आभार
सबसे ज्यादा आभार मुख्यमंत्री जी का,हमने जैसे ही कहा कि हम ऐसे प्रोजेक्ट लगाना चाहते है,मुख्यमंत्री ने तत्काल इतनी सक्रियता से इसे पूरा करवाया, हमने सोचा कि 8,10 महीने लगेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने डेढ़ महीने में ही जमीन अधिग्रहण कर के दे दी…
भारत शांतिप्रिय देश है,हम ब्रह्मोस आक्रमण करने के लिए नही बना रहे ,हम इसलिए चाहते है कि दुनिया का कोई देश अगर हमपर आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम जवाब देने में सक्षम होंगे….
हमारा पड़ोसी देश जिसे हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नही दो बार स्ट्राइक करके ये संदेश दे दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पार ही नही उस पार भी जाकर मार कर आ सकते हैं…
मुख्यमंत्री जी ने ऐसा काम किया कि जिसमे उत्तरप्रदेश लगातार आगे बढ़ा,केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी के सपनो को साकार कर रहे हैं
कोई सोच सकता था कि हाईवेज़ बनेंगे,आज 4 एक्सप्रेसवे बन रहे हैं…
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि क्या करें मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूँ,लेकिन नीचे 15 पैसे पहुँचते हैं…लेकिन आज प्रधानमंत्री ने करके दिखा दिया कि दिल्ली के 100 पैसे सीधे कैसे पहुँचते हैं….
किसी भी राज्य की पहली जरूरत होती है चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था पहले क्या होता था किसी से नही छिपा है…आज सीन ठोंक कर कह सकते हैं कि उत्तरप्रदेश के कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश ने होती है
जब मैं दूसरे राज्यों में जाता हूँ तो सुनता हूँ कि उत्तरप्रदेश सरकार, हर काम में दमदार
मुख्यमंत्री माफिया को नही बख्शते,इस समय अपराधियों की नही बुलडोज़र वालो की बल्ले बल्ले है
इसी का परिणाम है कि भारत के ही नही दुनिया के इन्वेस्टर भारत आ रहे हैं,और उत्तरप्रदेश आ रहे हैं…
अब दुनिया मानती है कि बिजनेस के लिए कोई भी राज्य अच्छा है तो वो उत्तरप्रदेश है,ये मान लिया गया…
नए भारत की नींव श्रद्धेय अटल जी ने रखी थी,और उसका निर्माण प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, अटल जी ने दुनिया के विरोध के बावजूद पोखरण में परमाणु परीक्षण करके अपनी शक्ति का परिचय दिया था
भारत अब हथियार का आयातक देश नही,निर्यातक देश बनेगा,इस दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है
कुछ दिन पहले रूस,फ्रांस को हमने उनके माध्यम से दुनिया को संदेश दे दिया कि आओ मेक फ़ॉर इंडिया बनाओ
ब्रह्मोस का नाम ब्रह्मपुत्र नदी से ब्रह्म बना रूस की नदी मॉस्कवा से मोस ले लिया बन गया ब्रह्मोस…