महिलाओं के साथ दौड़ी सांसद नवनीत राणा

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्वारा आयोजित स्पर्धा मे महिलाओ के साथ सांसद नवनीत रवी राणा दौडी, महिलाये किसी भी क्षेत्र मे पीछे नही, महिलावो ने अपना दायरा बढाकर खुद को शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रखना चाहीये -सांसद श्रीमती नवनीत रवी राणा का प्रतिपादन


राजस्थानी महिला हितकारक मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुवे सांसद नवनीत रवी राणा ने महिला सक्षमीकरण एवं आत्मनिर्भर महिला को समय की आवश्यकता बताकर स्वयं महिला सांसद होने के नाते संसद मे महिलावो की सहायता हेतू एवं आतसन्मान, तथा सबलीकरण हेतू हर संभव प्रयास करने का अभिवचन सांसद नवनीत रवी राणा ने इस समय उपस्थित महिलावो को दिया.


इस कार्यक्रम की सफलता हेतू उर्मिला कलंत्री,रेशु खंडेलवाल,राधिका अटल,मनीषा अग्रवाल,शीतल ओझा,सोनाली राठी, नेहा जैन,शिवानी शर्मा,पूजा जोशी ,राधिका खेतान आदींसमेत राजस्थानी महिला हितकारक मंडल के सभी महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने परिश्रम लिये.