UP Police Paper Leak: बलिया के नीरज ने व्हाट्सएप पर भेजा था पेपर,STF ने किया गिरफ्तार

up paper leak

UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।एसटीएफ अपने परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप पर सवालों के जवाब देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी का नाम नीरज यादव है और यह यूपी के बलिया का रहने वाला है नीरज यादव को मथुरा के रहने वाले किसी उपाध्याय ने आंसर शीट भेजी थी नीरज यादव से पूछताछ के बाद एसटीएफ की अलग-अलग टीम मथुरा में छापेमारी कर रही है।

UP Police Paper Leak

UP Police Paper Leak: एसटीएफ सूत्रों की माने तो पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित किया गया है यह तीनों टीम अलग-अलग तरीके से जांच कर रही हैं। इसी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर चार जगह पर लीक हुए थे इसमें आगरा मथुरा प्रतापगढ़ और बलिया शामिल है।

जानकारी के मुताबिक इस दिल्ली में कुछ कोचिंग सेंटर भी शामिल हो सकते हैं। संभावना है कि इसमें तीन कोचिंग सेंटर उत्तर प्रदेश में ही है और वही चौथ कोचिंग सेंटर राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने इन चारों कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ मास्टरमाइंड तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि मथुरा का उपाध्याय इस मास्टरमाइंड के सीधा संपर्क में था और उसके जरिए इस दादर को अंजाम दिया गया।

इसके अलावा एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक जिस प्रिंटिंग प्रेस में क्वेश्चन पेपर की छपाई हुई। वहीं से पेपर भी लीक हुआ फिर इसे विभिन्न कोचिंग सेंटर में हल कर परीक्षा माफिया ने अपने वाट्सअप ग्रुपके जरिए राज्य भर में आंसर शीट भिजवाई पुलिस की जांच में कुछ इस तरह के भी इनपुट मिले। परीक्षा माफिया ने यह प्रश्न पत्र कोचिंग सेंटर को बेचे थे और कोचिंग सेंटर वालों ने इसे परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया ।आपको बता दें पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए कुल 4817 442 एडमिट कार्ड जारी किए थे इसमें 43 13611 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बिहार निवासी एक परीक्षार्थी से नकल की पर्ची भी बरामद की। इस पर्ची में कुल डेढ़ सौ प्रश्न के उत्तर लिखे हुए थे। इसमें 147 प्रश्न पुलिस भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में आए हुए थे। इस परीक्षार्थी ने पुलिस की पूछताछ में बताया उसे 19 फरवरी को ही व्हाट्सएप पर पर्ची मिल गई थी उसे पर्ची नीरज यादव के मोबाइल नंबर से भेजी गई पुलिस की जांच में यह भी मालूम चला है कि प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग के दौरान ही इसकी कॉपी परीक्षा माफिया के पास पहुंच गई वहीं परीक्षा शुरू होने की डेढ़ घंटे पहले इस प्रश्न पत्र को हल करके परेशानियों को भेज दिया गया।

इसे भी पढे़:-Ritesh Pandey Joins BJP: रितेश पांडे ने बीएसपी से इस्तीफा देकर भाजपा में हुए शामिल