Maharashtra NDA Seat Sharing : कौन सी सीट पर है विवाद
Maharashtra NDA Seat Sharing
Maharashtra NDA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को महायुति गठबंधन का तोहफा !
सीट शेयरिंग विवाद पर फडणवीस की सफाई !
लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को महायुति गठबंधन का तोहफा !
शरद पवार की मोदी पर टिप्पणी देवेंद्र फडणवीस ने क्या जवाब दिया !
एनसीपी मुखिया शरद पवार ने मोदी पर आज डायरेक्ट अटैक किया था और आरोप लगाया था की मोदी अब केजरीवाल को जेल भेजने वाले है पवार के इन आरोपों पर जब DCM देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने शरद पवार की इस टिप्पणी को गैर जरूरी बताया और कहा की ये सही नही है
वही सीट शेयरिंग विवाद पर फडणवीस ने आज अपनी सफाई पेश की और किसी तरह के विवाद को हवा न देने की बात कही है फडणवीस ने कहा की हमारे गठबंधन के तीनों दलों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है दो या तीन सीटों पर अभी भी चर्चा जारी है जिस पर गतिरोध हो रहा है लेकिन वह भी जल्दी सुलझ जाएगा हम लोगों में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है आप लोग हमारी ओर से घोषणा होने से पहले सीटों को लेकर कोई भी कयास नहीं लगे क्योंकि ऐसा लगने पर वह सही नहीं होगा जो कुछ भी फैसला होगा वह कुछ भी एक-दो दिनों में आपके सामने आजाएगा।
NDA में सीट शेयरिंग को लेकर क्या है विवाद
महाराष्ट्र में लोकसभा की ४८ में से कम से कम ३२ सीटे बीजेपी ने लड़ने की तैयारी की है बाक़ी कुछ सीट् पर बात अटकी है ।
शिवसेना शिंदे की माँग उनको उनकी 13 सीटिंग सीट मिले । जबकि अजीत गूट भी 6 से 7 सीट की माँग कर रहा है ।
बीजेपी कुछ सीटो पर सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को कमल चुनाव चिन्ह पर लड़ने के लिए चर्चा कर रही है ।
बीजेपी शिवसेना की सीटिंग 13 में से
मुंबई उत्तर पश्चिम
नासिक
यवतमाल वाशिंम
रामटेक
मावल
ठाणे
माँग रही है
साथ ही औरंगाबाद । दक्षिण मुंबई ठाणे, परभणी, उसमानाबाद , रत्नागिरी सिंधुदर्ग की सीट माँग रही है जहां शिवसेना कोटे कि सीट है पर सांसद उद्धव गुट के हैं
जिसमें सें दक्षिण मुंबई , औरंगाबाद बीजेपी लड़ेगी
ठाणे, सिन्दुदुर्ग शिवसेना लड़ेगी इसपर बात चल रही है
परभणी । उस्मानाबाद सीट बीजेपी लड़ेगी
एनसीपी अजित को रायगढ़ , शिरुर , बारामती एनसीपी को मिल सकती है
इसके अलावा एनसीपी
गढ़चिरोली , मावल, माढ़ा, परभणी सीट माँग रही है
फिलहाल 13 सीट पर अंदर खाने विवाद है हालाकि फडणवीस इसे 2 से 3 सीट ही बता रहे है लेकिन ये मसला आसान नही है
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल