अनुदेशक,रसोइया संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

अनुदेशक,रसोइया संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

नववर्ष पर अनुदेशकों व रसोइयों को मानदेय बढ़ोतरी का उपहार

अंशकालिक अनुदेशकों के मासिक मानदेय में ₹2,000 की बढ़ोतरी

रसोइयों को मिलेगी साल में दो साड़ी, हेड कैप, ₹,500 बढ़ा मासिक मानदेय, 05 लाख तक मुफ्त बीमा कवर भी मिलेगा

अनुदेशकों, रसोइयों से बोले सीएम, कोरोना के बाद भी वेतन में कटौती नहीं, बढ़ा रहे हैं मानदेय

2017 में भाजपा न आती तो बंद हो जाते सैकड़ों परिषदीय विद्यालय -सीएम

मुख्यमंत्री की घोषणा

● अंशकालिक अनुदेशकों के मासिक मानदेय में ₹2,000 की वृद्धि। ₹7,000 से बढकर ₹9,000 हुआ मानदेय

● अंशकालिक अनुदेशकों की सेवाओं को और व्यवस्थित करने के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम

● रसोइयों के मासिक मानदेय में ₹5,00 की बढोतरी।

● रसोइयों को प्रति वर्ष दो साड़ी मिलेगी। एप्रन व हेयर कैप की धनराशि बैंक खाते में भेजी जाएगी।

● रसोइयों को 05 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवर मिलेगा।

● रसोइयों के सेवा नवीनीकरण के लिए सम्बंधित विद्यालय में पाल्य के नामांकन के नियम पर पुनर्विचार के लिए विभाग को निर्देश