PM Modi Rally: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, बोले अमेठी की तरह वायानाड भी छोड़कर भागेंगे शहजादे

pm modi

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहजादा कहकर संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहजादे अमेठी की तरह ही वायानाड को भी छोड़कर भागेंगे क्योंकि उन्हें वहां भी संकट दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी इस वक्त वायनाड सांसद है प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है जैसे ही 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी यह शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों इशारों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी प्रहार किया उन्होंने कहा कि यह लोग दावा जो भी करें लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसलिए कुछ नेता जो लगातार लोकसभा में जीत करते हैं इस बार वह राज्यसभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं। गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है और वह राज्यसभा के रास्ते सदन में जा चुके हैं।

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस का यह परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा क्योंकि जहां वह रहते हैं वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं है जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है वह परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं देता। गौरतलब है इंडिया गठबंधन के तहत नई दिल्ली लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को मिली है और इसी सीट पर गांधी परिवार मतदान करता है इसका मतलब यह है कि यहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं होगा।

इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए