PM Narendra Modi Visit: अयोध्या पीएम मोदी के लिए शुभ, हम फूलों के साथ करेंगे पीएम का स्वागत- इकबाल अंसारी

pm narendra modi

PM Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलाल के दर्शन करेंगे। लोकसभा चुनाव के बीच हुआ पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं ।

PM Narendra Modi Visit

PM Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अयोध्या में जोर-शोर के साथ तैयारी चल रही है राम मंदिर को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। उनके दौरे को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है शाम तकरीबन 7:00 बजे प्रधानमंत्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम का एक रोड शो भी होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या डर से पहले अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्ष कर इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से बहुत खुश हैं। और हम चाहते हैं कि वह फिर से प्रधानमंत्री बने इकबाल अंसारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या में रैली सफल हो पीएम मोदी के लिए अयोध्या शुभ है हम फूलों के साथ अयोध्या में पीएम का स्वागत करने को तैयार है।

वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री यह पहली बार है जब अयोध्या आ रहे हैं साथ में चुनाव का माहौल भी है। इस दौरान वह एक रोड शो भी करेंगे और रामलला के दर्शन भी रामलाल की कृपा से बनी रहे और जिस उद्देश्य पर यहां आ रहे हैं उसकी पूर्ति हो सबसे पहले वह दर्शन करेंगे दर्शन के बाद रोड शो मुख्य द्वार से लेकर गर्भग्री तक सजावट की गई है।

गौरतलब है कि फैजाबाद के अयोध्या में पांचवी चरण में 20 में को मतदान होना है। प्रधानमंत्री लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे ।लल्लू सिंह ने साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार जीत हासिल की है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार उन्हें ही अयोध्या से चुनावी मैदान में उतारा है। रामलला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो होगा। तकरीबन 2 किलोमीटर तक का रोड शो होगा ।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे 20 को फैजाबाद समेत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल