हम जब मुख्यमंत्री हैं तब भी और जब नही थे तब भी हमेशा यही कहते थे गर्व से कहो हम हिंदू हैं-सीएम योगी

अमेठी, यूपी। अमेठी राजकीय मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन व बीजेपी जनविश्वास यात्रा समापन कार्यक्रम के दौरान भारी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इसी अमेठी में कालजयी रचना करने वाले कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने कहा था “योगी सिद्ध होइ तब,जब गोरक्ष होए”। भारतीय परंपरा किंतनी समृद्ध है वह मत मजहब नही देखती,अगर ये बात पहले समझ आती तो विभाजनकारी लोगो को हिंदू मुस्लिम की बातें न करते। उनके पूर्वज कहते थे हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं…उनकी मजबूरी है कि वो खुद को हिन्दू कहें…!!इसीलिए जब वो एक्सिडेंटली थे तो जब भी अवसर मिला तो काम भी एक्सिडेंटली ही करते थे।

आपके पूर्व सांसद जब केरल जाते हैं तो अमेठी की जनता को कोसते हैं। अपनी नाकामयाबी और काले कारनामो को न देखकर जनता को कोसना उनका दुर्भाग्य ही बताता था। हम जब मुख्यमंत्री हैं तब भी और जब नही थे तब भी हमेशा यही कहते थे गर्व से कहो हम हिंदू हैं। इनकी सत्ता की लालसा और तुष्टिकरण की राजनीति ही कभी रामसेतु को तोड़ने के लालायित रहते थे,कभी सांप्रदायिकता के नाम पर दंगे फैला देते थे,गुजरात मे चुनाव के दौरान यहां के पूर्व सांसद वहां मंदिर गए तो वहां नमाज के अंदाज़ में बैठे, तो पुजारी ने उन्हें टोका,ये मंदिर है मस्ज़िद नही…!!

हिन्दू हमारी संस्कृति, हमारा गौरव है,हमको गर्व होना चाहिए इसपर। कोरोना काल मे हम जब आम जनमानस के लिए जीवन बचाने के कार्य कर रहे थे, तो ये भाई बहन रोडवेज के फ़र्ज़ी नम्बर दे दिए, स्कूटर के फ़र्ज़ी नम्बर बस के नाम से दे दिए। ये जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे..हमने इनपर कार्रवाई की क्योंकि इन्होंने सरकार के कार्य मे व्यवधान पैदा करने का कार्य कर रहे थे। पूरे कोरोनकाल में इनका न तो कोई नेता,न कोई जनप्रति निधि कोई नही दिखाई दिया। आज 2 महीने जब चुनाव की आहट हुई तो ये सियासी पर्यटन करने या गए, कहीं यात्रा निकाल रहे हैं,कहीं कुछ कर रहे हैं।

हमने गरीबी हटाओ का नारा नही दिया,हमने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया। देश में सांप्रदायिकता फैलाकर, कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। पिछले 7 वर्षों में विकास के बड़े बड़े कार्य किये जा रहे हैं। अब तो ये अमेठी भी एक्सप्रेसवे से जुड़ गया है। मेडिकल कॉलेज की एक श्रृंखला शुरू हुई है,70 वर्ष में कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे, हमने साढ़े 4 वर्षो में 35 मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। इसी के साथ यहां आज तिलोई में 200 बेड का अस्प्ताल भी लोकार्पित हो गया है।

ये सब पहले भी हो सकता था,आज पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्लांट लग गए। आज हमने गरीबो के मकान बनवा रहे हैं, लेकिन ये पैसा कहां जाता था,ये समाजवादी पार्टी के बबुआ की जेब मे जाते थे,आज वो गुहार लगा रहे हैं चुनाव आयोग से की छापे चुनाव बाद मारना….!! ये वही सब गरीबो का पैसा है जो निकल रहा है,हम इसे ही जेसीबी से खोद कर निकाल रहे हैं.। यही अपराधी माफिया गरीब व्यापारी के सम्पत्ति पर कब्जे करते थे,अब उन्ही पर आज बुलडोज़र चल रहा है। प्रदेश सरकार का बुलडोज़र जब चलता है तो समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है। यही बात भाई बहन को बुरी लगती है। ये लोग आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का कार्य करते हैं ,जब सरकार अनैतिक कार्यो पर बुलडोज़र चलता है तो यही इन्हें बुरा लगता है।

रामभक्तों की नृशंस हत्या करने वाले लोग क्या आज माफी मांगेंगे…? अब देश मे एक ही वाद है राष्ट्रवाद..यही नारा गूंज रहा है। यही लोग भगवान राम कृष्ण को काल्पनिक मानते थे। न्यायालय में फैसला आया,तो सब मग्न थे, कहीं कोई आहत नही हुई। यही इनलोगो को अच्छा नही लगता। आज जो गरीब कल्याण के कार्य हो रहे हैं,ये 2004,2009 में क्यों नही हो पाया,अगर ये आपने समझा होता तो, अमेठी को अपनी बपौती समझने वाले,कभी भी हिन्दू और हिंदुत्व के नाम पर आपके बीच फूट डालने का काम न कर पाते…!! हमने तो एक ही बात की सबका साथ सबका विकास हो।

जो कार्य आज़ादी के बाद से अमेठी में नही हो पाया,वो कार्य डबल इंजन की सरकार ने करके दिखाया। आप सबको इस बात को आश्वस्त कर रहा हूँ कि अच्छी सरकार,और जागरूक जनप्रतिनिधि होंगे तो विकास डबल रफ्तार के साथ होते हैं। ये जनविश्वास यात्रा सरकार के 5 वर्ष कार्यो को आप सबको फिर से स्मरण करवाने के लिए यहां आई है। भाजपा सरकार ने जो कहा करके दिखाया,जो कहेगी वो करके दिखाएगी।

रिपोर्टर-चन्द्रमोहन