JK Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में चल रही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है बैठक में जम्मू कश्मीर की लगभग 90 सीटों पर मंथन हुआ जानकारी के मुताबिक जम्मू की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला हो गया है पहली सूची में जम्मू कश्मीर समेत करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द हो सकती है अब सीसी की अगली बैठक 29 अगस्त को होगी जिसमें हरियाणा की सभी सीटों पर चर्चा होनी है।
JK Assembly Election
जम्मू कश्मीर के सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा- सूत्र भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में हुई।
यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई। इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के जम्मू कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, देवेंद्र राणा, सुधा यादव, डॉ जितेंद्र सिंह ,के लक्ष्मण सत्यनारायण जटिया समेत सभी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक अब 29 और 30 अगस्त को हो सकती है जिसमें जम्मू कश्मीर की बाकी बची सीटो और हरियाणा की सभी सीटों पर चर्चा होगी।
सूत्रों की माने भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर के सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने वाली है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 60 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ सकती है।
सूत्री के मुताबिक केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में जम्मू संभाग के आधे से ज्यादा सीटों पर मुहर लग गई है। इसके अलावा जम्मू संभाग की लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। पहले चरण में कश्मीर के 16 और जम्मू में 8 सीटो पर मतदान होना है। सूत्रों की माने तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अब कभी भी जम्मू कश्मीर की उम्मीदवारों के नाम की सूची भारतीय जनता पार्टी जारी कर सकती है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए
आपको बता कि जम्मू कश्मीर के 90 सीटो पर विधानसभा चुनाव होना है । पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और चुनाव के लिए रणनीति बनाने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समिति अन्य नेताओं के साथ बड़ी बैठक की थी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है। और मतगणना 4 अक्टूबर को होगी ।
साल 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए भाजपा ने 25 सीट जीती थी। बीजेपी खासतौर अपने घर जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ फिलहाल गठबंधन किया है।
इसके अलावा गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 13 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पहले ही तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। जबकि पीडीपी ने पूर्व एमएलसी फिरदौस टाक को किश्तवाड़ शेख नासिर हुसैन को इंदरवाल और गासद्दंश महाजन को पाडर नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने साथ उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है।
इसे भी पढे़:-Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों को केन्द्र ने दी बड़ी सौगात, यूनिफाइड पेंशन स्क्रीम को दी मंजूरी
Reported By: Mamta Chaturvedi