BJP Membership Campaign: पीएम मोदी ने भाजपा के सदस्य रिन्यू की बोले अभियान वैचारिक और भावात्मक आंदोलन

pm modi

BJP Membership Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को रिन्यू कराई। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई।

BJP Membership Campaign

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बनाने के लिए लोगों ने अपने जीवन को खपाया है ।आपको बता दे कि भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ के मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज सदस्यता अभियान का एक और दौर शुरू हो रहा है। भारतीय जन संघ से अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का प्रयास किया है अगर किसी दल में आंतरिक लोकतंत्र निरंतर नहीं पनपता तो वैसे स्थिति बनती है जो आज हम देश के कई दलों में देख रहे हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा अपने संविधान के हिसाब से ही चलती है यह सदस्यता अभियान वैचारिक आंदोलन भी है और भावात्मक आंदोलन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी भावनाएं देशभक्ति से प्रेरित हैं। यही नहीं पीएम ने कहा कि जब तक जिस संगठन के माध्यम से या फिर जिस राजनीतिक दल के माध्यम से देश की जनता सत्ता सपोर्ट करती है ।

यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र डाल है जो अपने पार्टी के संविधान के मुताबिक लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने काम को लगातार विस्तार दे रही है और जन सामान्य की आशा आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाते रहता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं था तो जनसंघ के जमाने में बड़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे वह कहते थे की दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम वह लोग हैं जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया क्योंकि विश्वास था की दीवारों पर पेंट किया गया कमल कभी ना कभी तो दिलों पर भी पेट हो जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राज्यों में बीजेपी के कार्यकर्ता इस जीवन को जीते हैं और अपने आदर्शों के लिए जूझते हैं हमारे कार्यकर्ता के लिए कहा जाता है कि उसका एक पर रेल में होता है और दूसरा जेल में होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि रेल में इसलिए होता है कि भाजपा का कार्यकर्ता निरंतर भ्रमण करता रहता है प्रवास करता है और समाज की समस्याओं के समाधान के लिए सत्ता पर बैठे हुए लोगों के सामने संघर्ष करता है इसलिए कभी जेल तो कभी बाहर यह उसकी स्थिति होती है।

इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल

Reported By: Mamta Chaturvedi/Special Correspondent