Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती यानी की 2 अक्टूबर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजघाट पहुंचे जहां पर महात्मा गांधी के समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Gandhi Jayanti
इस दौरान उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर साझा किया है। पीएम मोदी ने एक पर लिखा है कि देशवासियों की ओर से पूज्य़ बापूजी को उनकी जन्म जयंती पर शत-शत नमन सत्य सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा पंच बना रहेगा । यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान का हिस्सा भी बने ,वह स्कूल के बच्चों के साथ सफाई सफाई अभियान में शामिल हुए और बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने झाड़ू भी लगाया ।
पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ सफाई करते हुए तस्वीर साझा किया और सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिए आगरा भी किया । प्रधानमंत्री मोदी ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बने आपकी इस पहल से स्वच्छ भारत की भावना और मजबूत होगी उन्होंने स्वच्छता भारत के 10 साल पर भी काफी कुछ लिखा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक वीडियो साझा किया जिसमें बैकग्राउंड में वह कहते हैं कि आज स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे हो रहे हैं यह अवसर उन लोगों के लिए अभिनंदन का है जिन्होंने इस भारतीय इतिहास में इतना बड़ा आंदोलन बनाया ।इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग-अलग स्वच्छता अभियान में जब जब पीएम ने हिस्सा लिया उन तस्वीरो और वीडियो दिखाए गए हैं ।
इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए
Reported By: Mamta Chaturvedi