खरगे बोले- जनता की भलाई के लिए हैं महाविकास आघाड़ी की गारंटियां, मोदी ने नहीं निभाई दस साल में अपनी कोई गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी और शाह चोरों का समर्थन करते हैं, चोरों की सरकार को महाराष्ट्र से भगाना होगा
राहुल बोले- मोदी, भाजपा-आरएसएस देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं
मोदी सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डालती है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार गिराती है
नई दिल्ली, 06 नवंबर
महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पांच गारंटियों का ऐलान किया है। इनमें महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, किसानों के कृषि ऋण माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा, जातिगत जनगणना आदि शामिल हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत गठबंधन के वरिष्ठ नेता शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, रमेश चेन्निथला, नाना पटोले, बाला साहेब थोराट, वर्षा गायकवाड आदि मौजूद थे।
बुधवार को मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा में वरिष्ठ नेताओं ने ऐलान किया कि महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला को तीन हजार रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी और पूरे महाराष्ट्र में महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी। कृषि समृद्धि योजना के अंतर्गत पूरे महाराष्ट्र में सभी किसानों के तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे। इसके अलावा, लगातार अपने ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन भुगतान प्रदान किया जाएगा। युवाओं को वचन के अंतर्गत महाराष्ट्र के हर बेरोजगार युवक को चार हजार रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। कुटुंब सुरक्षा योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का किफायती स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी। समानता की गारंटी के अंतर्गत हाशिए पर पड़े समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना की जाएगी। जाति जनगणना के बाद आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाया जाएगा।
इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की पांच गारंटियां जनता की भलाई के लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस साल में अपनी कोई गारंटी नहीं निभाई। सिर्फ जनता से झूठ बोला।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पूरे देश से लोग मुंबई में कमाने आते हैं, लेकिन आज हालात ये हैं कि यहां लोग परेशान हैं। महाराष्ट्र के लोग अपनी जमीनें बेच रहे हैं। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दल इसे बर्बाद कर रहे हैं। मुंबई में आने वाला निवेश दूसरे राज्यों में जा रहा है। इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र की एनडीए सरकार है।
उन्होंने महाराष्ट्र की एनडीए सरकार के घोटाले गिनाते हुए कहा, मोदी को अच्छा, मजबूत और गुणवत्ता का काम करना नहीं आता है। मोदी का काम सिर्फ घोटाले का है। प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने मुंबई के लिए क्या किया है। प्रधानमंत्री मोदी काम करना नहीं, सिर्फ बात करना जानते हैं। मोदी सरकार सरकारी संपत्तियां बेच रही है। अडानी पोर्ट का इस्तेमाल नशीले पदार्थ लाने के लिए हो रहा है।
खरगे ने जनता से भारी बहुमत से महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। उस सरकार को चोरी कर लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चोरों का समर्थन करते हैं, चोरों की सरकार को महाराष्ट्र से भगाना पड़ेगा। जनता भाजपा और उसकी मदद करने वाले दलों से सावधान रहे। टूट-टूट कर भाजपा के साथ जाने वालों का इरादा जनता की भलाई करना नहीं, बल्कि पैसे कमाना है।
वहीं राहुल गांधी ने भी अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा-आरएसएस देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात वो सामने से नहीं कहते हैं, क्योंकि खुलकर बोलेंगे तो पूरा देश उनके सामने खड़ा हो जाएगा। हिंदुस्तान की जनता और इंडिया गठबंधन हर कीमत पर संविधान की रक्षा करता रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डालती है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार गिराती है। महाराष्ट्र की पिछली सरकार जनता की थी, लेकिन उस सरकार को भाजपा ने चोरी कर हटा दिया। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और गलत जीएसटी के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।
धारावी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, पूरा महाराष्ट्र जानता है कि धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन जनता से छीनकर एक अरबपति को दी जा रही है। महाराष्ट्र के सभी बड़े प्रोजेक्ट्स बाहर जा रहे हैं, जिनसे लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकता था। ये काम भाजपा की सरकार कर रही है।
जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की सरकार है। दोनों प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारों ने जातिगत जनगणना का काम शुरू कर दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस ने ऐतिहासिक कदम उठाया है कि जातिगत जनगणना में पूछे गए सवाल जनता ने तय किए हैं। पूरे राज्य में सभाएं कर जनता से पूछा गया कि कौन से सवाल पूछे जाने चाहिए। इसी तरह महाराष्ट्र में जैसे ही हमारी सरकार आएगी, जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
Reported by Mamta Chaturvedi