आगामी चुनाव में झुग्गीवासी भाजपा के पक्ष में वोट करने वाले हैं इसलिए आम आदमी पार्टी उन्हें डरा रही है – विष्णु मित्तल
नई दिल्ली, 30 नवम्बर : दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान होने से पहले ही दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी वालों को अब केजरीवाल सरकार डराने और धमकाने की कोशिश करना शुरु कर दिया है। आम आदमी पार्टी को वोट ना देने पर उनकी झुग्गियों को उजाड़ने की धमकियां दी जा रही है कुछ ऐसी ही घटना आज दिल्ली के जंगपुरा में सामने आई जब एक नोटिस का बहाना लेकर आम आदमी पार्टी के कुछ लोगों ने झुग्गियों में जाकर झुग्गियां उजाड़ने की धमकी देने लगे।
स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किये जिसके बाद दिल्ली भाजपा महामंत्री श्री विष्णु मित्तल, निगम पार्षद श्री अर्जुन मारवाह और झुग्गी प्रकोष्ठ से श्री सुशील चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहाँ पर आए आम आदमी पार्टी के लोग और जे.वी.जी. लेकर आये कुछ सरकारी कर्मी वहां से भाग गए।
श्री विष्णु मित्तल ने झुग्गीवासियों से कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के निर्देश पर हम झुग्गी वासियों के लिए संघर्षरत हैं और जब तक भाजपा दिल्ली में है तब तक झुग्गीवासियों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस बात का संदेह है कि उन्होंने दिल्ली में अपनी राजनीतिक विश्वास खो दिया है और जिस झुग्गीवालों को वह पिछले 10 सालों से सिर्फ झूठे वायदें करके उन्हें विश्वासघात किया है अब वह भी केजरीवाल के खिलाफ हैं।
श्री मित्तल ने कहा कि भाजपा लगातार झुग्गीवासियों की हर समस्या के लिए उनके साथ खड़ी है लेकिन अरविंद केजरीवाल झुग्गिवासियों को सिर्फ चुनावी राजनीति का शिकार बनाते आए हैं। इस बार के चुनाव में सभी झुग्गीवासी भाजपा के साथ है तो आम आदमी पार्टी कभी एमसीडी के माध्यम से तो कभी किसी अन्य विभाग के माध्यम से इन्हें झूठे नोटिसा जारी करके आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की धमकी दे रही है।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव में झुग्गीवासी भाजपा को वोट देकर इस बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मूड बना चुकी है और यही डर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को सता रही है।