पंजाब की धरती पर कांग्रेस के खूनी इरादे धराशायी हुए-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

कांग्रेस को मोदी से नफरत है हिसाब भारत के पीएम से ना करे

कांग्रेस सरकार को जवाब देना होगा पीएम की रूट की सुरक्षा की रूट में किसी अवरोध की बात पंजब पुलिस ने पीएम की सुरक्षा फ्लीट को दिया

पंजाब पुलिस ने पीएम की सुरक्षा फ्लीट का झूठी जानकारी क्यों दी गई

पीएम कब कहा कैसे जाते है यह जानकारी आम लोगों को नहीं होती

कौन लोगों ने उन प्रदर्शनकारियों की पुल पर ले गया और किसने उनको पीएम के रूट की जानकारी दी।

अराजक तत्वों को संरक्षित किया गया है पंजाब सरकार की ओर से आज के पंजाब प्रकरण ने.. प्रधानमंत्री को शारीरिक तरीके से नुकसान पहुंचाने के लिए ये घटना पंजाब में हुई

डीजीपी पुलिस ने कहा कि वह पीएम को सुरक्षा पहुंचाने में समर्थ नहीं है..

डीजीपी पुलिस ने पीएम के रूट को क्यों कियरेंस दिया.. क्यों सड़क पर अराजक तत्वों को आने दिया गया

जब पीएम की सिक्युरिटी ने पंजाब पुलिस से इसकी जानकारी लेनी चाही 20 मिनट के बारे में तो उन्हे उचित जवाब नहीं मिला

जब पीएम की सुरक्षा में सेंध लगी तो कांग्रेस के नेता खुशी से फूले नहीं समाए.. उनकी ओर से बयान सामने आया कि हाउ इज द जोश

पीएम के सिक्युरिटी प्लान को क्यों क्लियर किया पंजाब पुलिस ने