Halal Certificate: यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर बैन के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई का मामला

supreme court of india

Halal Certificate: सुप्रीम कोर्ट कल ने याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा ए हिंद को केंद्र के द्वारा दिए गए जवाब पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय देते हुए मामले की सुनवाई 21 मार्च से शुरू होने वाले हफ्ते में करेगा।

Halal Certificate

जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच मे SG तुषार मेहता ने कहा कि य़ह हैरान करने वाला है कि सीमेंट,सरिया, आटा, बेसन, यहां तक कि पानी की बोतल सब हलाल सर्टिफाइड किया जाता है। इस सर्टिफिकेशन से लाखो करोड रूपये मिलते है।

वही जमीयत की ओर से पेश वकील ने कहा कि अल्कोह इस्तेमाल की चीजें अगर इस्तेमाल होता है तो इस पर हलाल सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: चारों ओर से मिल रही असफलता तो अपनाये चाणक्य की ये नीति, होंगे सफल