Businessman Gautam Adani: महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है।
Businessman Gautam Adani
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग आस्था की डूबकी लगा रहे है। हर दिन कोई ना कोई बड़ा वीआईपी भी यहां आकर महाकुंभ में डुबकी लगा रहा है। ऐसे में अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ने मंगलवार को कुंभ में डुबकी लगाई और पूजा पाठ के बाद लोगों को भोजन करवाया। वैसे आपको बता दें कि उनके छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होने जा रहा है। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा।
कब है जीत अदाणी की शादी?
जीत अदाणी की शादी आगामी 7 फरवरी को होने वाली है। हाल के दिनों में, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें छाई हुई हैं कि सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ जीत अदाणी की शादी में कई वैश्विक सितारे और सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।
सेलिब्रिटीज शामिल होने पर बोले गौतम अदाणी
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अदाणी ने कहा, “मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका मजदूर वर्ग के एक आम व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. शादी साधारण और पारंपरिक होगी.” अदाणी समूह महाकुंभ में रोजाना एक लाख से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन वितरित करने में इस्कॉन के साथ सहयोग कर रहा है. साथ ही गोरखपुर के प्रसिद्ध गीता प्रेस द्वारा मुद्रित एक करोड़ आरती की किताब भी दे रहा है.
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
महाकुंभ के अनुभव को लेकर अदाणी ने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।
2023 में हुई अदाणी के बेटे की सगाई
बता दें कि अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/skin-care-with-rose-water/