World Economic Forum 2025: भारत ने दावोस में हासिल किए 20 लाख करोड़ निवेश की प्रतिबद्धता, दुनिया के 130 देश हुए हैरान

World Economic Forum 2025

World Economic Forum 2025: दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान, भारत ने वैश्विक उद्यमियों से 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश के एमओयू साइन किए हैं।

World Economic Forum 2025

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक शुक्रवार को अनिश्चितता के इस दौर में साथ मिलकर काम करने के आह्वान के साथ समाप्त हुई। पांच दिवसीय इस बैठक में हिस्सा लेने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बैठक में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। दुनिया की शीर्ष कंपनियों ने भारत में निवेश करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। निवेश की राशि करीब 20 लाख करोड़ रुपये है। डब्लूईएउफ की अगली वार्षिक बैठक 19-23 जनवरी, 2026 को दावोस में होगी। बता दें कि बैठक में इस बार भारत ने दो पैवेलियन बनाए थे। इसमें भारत के 100 से अधिक सीईओ और अन्य शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।

भारत की तरफ आकर्षित है दुनिया

वैष्णव ने कहा कि भरोसा और प्रतिभा दुनिया को भारत की तरफ आकर्षित करने वाले सबसे बड़े कारक हैं. सभी राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों ने पहली बार दावोस बैठक में दो भारत मंडपों में जगह साझा की. इसके अलावा पहली बार राज्य और केंद्रीय मंत्रियों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. करीब आधा दर्जन दलों से आए मंत्रियों ने एक एकीकृत ‘टीम इंडिया’ का चेहरा पेश किया.

वैष्णव ने कहा कि हम अपने वैश्विक भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक परिदृश्य में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर दावोस में हैं. दुनिया के सामने आने वाले सभी व्यवधानों और सभी मुद्दों के बावजूद भारत एक बेहद भरोसेमंद देश के रूप में उभरा है और जहां जीवंत लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को स्पष्ट रूप से दिखाया है कि सभी परिस्थितियों में, यह वह देश है जो शांति, सबकी वृद्धि और समावेशी विकास में विश्वास करता है.

भारत की ग्लोबल कंपनियों के साथ साझेदारी

भारत में हिंदुस्तान यूनिलीवर के रूप में सक्रिय कंपनी यूनिलीवर ने तेलंगाना में दो नई विनिर्माण यूनिट्स स्थापित करने की योजना की घोषणा की. कई अन्य वैश्विक कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी की संभावनाएं तलाशीं, जिनका प्रतिनिधित्व भारत के 100 से अधिक मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) एवं अन्य शीर्ष नेताओं ने किया. डब्ल्यूईएफ की अगली वार्षिक बैठक 19-23 जनवरी, 2026 को दावोस में होगी.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/saif-ali-khan-attak-news/