Kharmas 2025 Date: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, खरमास एक विशेष अवधि होती है, जिसमें किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. यह समय लगभग एक महीने तक रहता है और उसे अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं
Kharmas 2025 Date
सनातन धर्म में खरमास का खास महत्व है। जब सूर्य देव गुरु की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं. इस दौरान सूर्य का तेज कम हो जाता है, जिसके कारण इसे शुभ नहीं माना जाता है. सूर्य देव लगभग प्रत्येक महीने राशि परिवर्तन करते हैं, लेकिन जब वे धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इस अवधि को खरमास कहा जाता है इस दौरान शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण आदि नहीं किए जाते हैं. जब सूर्य देव के मीन राशि से निकलकर अन्य राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास का समाप्त हो जाता है.
सूर्य गोचर
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव 12 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में सूर्य देव 13 मार्च तक रहेंगे। इसके अगले दिन 14 मार्च को सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। सूर्य देव के मीन राशि में गोचर करने के साथ ही खरमास शुरू होगा। इस दौरान शुभ काम नहीं किया जाएगा। विवाह समेत सभी शुभ कामों पर प्रतिबंध रहता है। सूर्य देव 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस दिन से खरमास समाप्त होगा।
ये उपाय कर सकते हैं
खरमास के दौरान धनु और मीन राशि के जातक सूर्य देव की उपासना करें। रोजाना सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। सूर्य चालीसा का पाठ करें। साथ ही भगवान विष्णु की भक्ति भाव से पूजा करें। गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें। साथ ही गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का दान करें।
सूर्य मंत्र
- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
- ॐ घृणिः सूर्याय नमः
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्याय नमः
- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय सहस्रकिरणाय नमः
- ॐ भास्कराय नमः
- ॐ हिरण्यगर्भाय नमः
- ॐ जगद्धिताय नमः
- ॐ खगाय नमः
- ॐ अरुणाय नमः
- ॐ भानवे नमः
2.जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम ।
तमोsरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोsस्मि दिवाकरम ।।
3. ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च ।
हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।
4. ऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात ।।
Disclaimer: पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/irctc-news/