Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे मनाने की पीछे क्या है कहानी, पहला प्रेम पत्र किसने लिखा ?

Valentines Day 2025

Valentines Day 2025: कपल्स को 14 फरवरी यानी की वेलेंटाइन डे का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इस दिन को मनाने की शुरुआत क्यों और कैसे हुई।

Valentines Day 2025

14 फरवरी एक ऐसा दिन जब कपल्स एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते है ये सच्चे प्यार, वफादारी और त्याग का प्रतीक है। 7 से 14 फरवरी तक पूरा सप्ताह वैलेंटाइन वीक के तौर पर मनाया जाता है. रोज डे के बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे के बाद प्यार के इस जश्न के अंतिम दिन 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाती है. 14 फरवरी को यह दिन मनाने की परंपरा संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है, जिसने इसे प्यार का सबसे खास दिन बना दिया। आइए जानते हैं कौन थे संत वेलेंटाइन?

कौन थे संत वेलेंटाइन?

वैलेंटाइन डे के इतिहास को लेकर कई कहानियां व किवदंतियां प्रचलित हैं. कुछ जगह इस दिन को रोम से जुड़ा हुआ बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम संत वेलेंटाइन था. कागजों की मानें तो ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजन नाम की किताब के मुताबिक संत वेलेंटाइन तीसरी शताब्दी में एक रोमन पादरी थे. प्रेम ही उनकी जिंदगी थी. उस समय के रोमन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि सैनिकों का काम देश के लिए जंग लड़ना है और अगर वे प्यार करने लगेंगे तो इससे उनका ध्यान भटक सकता है. इसको लेकर राजा ने सैनिकों के विवाह पर रोक लगा दी थी. लेकिन संत वेलेंटाइन ने प्यार करने वालों की मदद करने का फैसला किया. उन्होंने चोरी छिपे कई सैनिकों की शादी करवाई थी. इस बात का पता जब सम्राट को लगा तो संत वैलेंटाइन को पकड़कर जेल में डाल दिया गया. उस समय 14 फरवरी को उन्हें मौत की सजा दे दी गई.

जेलर की बेटी जैकोबस से प्रेम

ऐसी कहानी है कि जब संत वैलेंटाइन कैद में थे, तब उन्हें जेलर की बेटी जैकोबस से प्रेम हो गया. उन्होंने अपनी मौत से पहले जैकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने “योर वैलेंटाइन” लिखा था. तभी से यह शब्द प्रेम और त्याग का प्रतीक बन गया.
उसके बाद संत वैलेंटाइन के बलिदान की याद में 14 फरवरी को प्यार का त्योहार मनाया जाने लगा. माना जाता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. दुनिया में पहली बार 496 ईस्वी में वैलेंटाइन डे मनाया गया. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया.

Disclaimer: पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। indiapostnews.com अंधविश्वास के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/pm-modi-us-visit/