नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर आज फाईनल मुहर लगेगी। पहले और दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर आज केंद्रीय चुनाव समिति चर्चा करेगी। बताया जा रहा है कि भाजपा की कोर कमेटी ने विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण की 113 सीटों सहित लगभग 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम अबतक तय किये हैं।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर और धर्मेंन्द्र प्रधान सहित कई बड़े नेता बैठक में शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित होने के कारण इस बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह