Rose plant care tips: अगर आपका गुलाब के पौधा भी हरा भरा है लेकिन उस पर फूल नहीं आ रहे है. तो अब इससे परेशान होने की जरूरत नहीं. आइए जानते है. इस लेख में…
Rose plant care tips
फूलों का राजा, खूबसूरती (सौंदर्य) और महक की दुकान, प्यार का प्रतीक माना जाने वाला गुलाब शर्त पर हर हिस्से, हर देश और राष्ट्र द्वारा पसंद किया जाता है। कई लोग अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए घर के गमले या गार्डन में गुलाब के पौधे लगा देते हैं. कई बार देखा जाता है कि गुलाब के पौधे में फूल नहीं आते. पत्तियां निकलती हैं लेकिन फूल नहीं आते हैं. इस समस्या से लोग परेशान रहते हैं. इसके लिए वो तरह-तरह के जैविक और रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं, ताकि उनके पौधे में फूल आना शुरू हो जाए. इस काम में उन्हें काफी खर्च करना पड़ता है. लेकिन बिना कुछ खर्च किए भी गुलाब के पौधों पर फूल लाए जा सकते हैं.
रायबरेली जिले के शिवगढ़ कस्बा स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (MA,B.ed Home science) लोकल 18 से बात करते हुए कहते हैं कि गमलों में या गार्डन लगे गुलाब के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं तो आप घरेलू उपाय के तौर पर चाय की पत्ती और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें. इससे गुलाब के पौधे में फूल आना शुरू हो जाएंगे.
ऐसे तैयार करें मिश्रण
अरुण कुमार बताते हैं कि गमले में लगे गुलाब के पौधे से अधिक फूल प्राप्त करने के लिए दो तरह के लिक्विड का इस्तेमाल किया जा सकता है. घरेलू लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करने के लिए आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में पानी के साथ बारीक पीस लें. इसके बाद दो से ढाई लीटर पानी में इस मिश्रण को अच्छी तरह से छान कर घोल बना लें. इस घोल को गमले में या गार्डन में लगे गुलाब के पौधों की जड़ों में डाल दें. इससे पौधे को उपयोगी पोषक तत्व मिलना शुरू हो जाएंगे. ऐसा करने पर आपके पौधे पर खूब फूल खिलेंगे.
दूसरा घरेलू उपाय है- एक गिलास पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती को रात भर भिगोकर रख दें. दूसरे दिन शाम के समय 2 लीटर पानी में उसे छानकर एक या डेढ़ चम्मच काफी पाउडर का मिश्रण उस पानी में मिला कर घोल बना लें. इस घोल को पौधों की जड़ों में डाल दें. इससे भी पौधे में फूल खिलने लगेंगे.
Disclaimer: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/cm-rekha-gupta-security/