General Election Result: टीम ट्रम्प के समर्थन वाली पार्टी ने जर्मनी के आमचुनाव में किया कमाल

General Election Result

General Election Result: रूढ़िवादी दृष्टिकोण वाली पार्टियों ने Germany में रविवार को हुए चुनाव में परचम लहरा दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजों पर खुशी जताई और इसे जर्मनी व अमेरिका के लिए “बड़ा दिन” बताया।

General Election Result

कन्सेर्वटिवे यानी की रूढ़िवादी दृष्टिकोण वाली पार्टियों ने Germany में रविवार को हुए चुनाव में परचम लहरा दिया । नव नाज़ीवाद से प्रभावित मानी जाने वाली और Elon Musk और JD Vance द्वारा समर्थित AfD – Alternetive for Germany – ने भी अप्रत्याशित सफलता हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

अब तक सत्तासीन चांसलर Olof Scholz की पार्टी SPD की बुरी हार हुई है और भले ही अभी वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है लेकिन Scholz ने हार मान ली है। हालांकि सबसे ज्यादा वोट CDU और CSU जैसी दक्षिणपंथी पार्टियों को मिली है लेकिन वे बहुमत से दूर हैं। उनके नेता Friedrich Merz को बहुमत जुटाने के लिए मशक्क़त करनी पड़ सकती है क्योंकि कोई भी दल अमेरिकी समर्थन वाली AfD से फिलहाल किसी तरह का राजनितिक समर्थन नहीं लेना चाहता।

वामपंथी और उदारवादी पार्टियां जैसे FDP, Left पार्टी और Greens का प्रदर्शन बहुत कमज़ोर रहा है जो जर्मन समाज में दक्षिणपंथ और रूढ़िवाद के बढ़ते असर की पहचान है। AfD से भले ही अभी स्थापित राजनितिक दल दूरी बना रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले वक़्त में AfD और मज़बूत होगी।

Europe में Team Trump दक्षिणपंथी और anti immigrant पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं और Germany का चुनाव उनका पहला प्रयोग है।

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/bihar-politics-news/