India Tourism Sector: विजय केडिया ने बताया कि इस बार अकेले कुंभ मेले से ही 40-50 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू की उम्मीद है. आने वाले समय में इस इंडस्ट्री की कैपेसिटी 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की है.
India Tourism Sector
आपको बता दें शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक विजय केडिया ने रविवार को बताया कि भारत के टूरिज्म सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने इसे एक ऐसा सोने की खान बताया, जो अभी तक किसी के हाथ ही नहीं लगी है. उन्होंने अनुमान लगाया कि आने वाले समय में इस इंडस्ट्री की कैपेसिटी 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की है. उन्होंने कहा पिछले साल भारत की GDP में टूरिज्म सेक्टर का योगदान 253 बिलियन डॉलर था, लेकिन इस बार अकेले कुंभ मेले से ही 40-50 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू की उम्मीद है.
GDP में इतना है टूरिज्म का योगदान
अपने एक पोस्ट में केडिया ने कहा कि भले ही साल 2024 में देश की जीडीपी में टूरिज्म ने 253 बिलियन डॉलर का कंट्रीब्यूशन किया, लेकिन इस साल सिर्फ 45 दिन के लिए आयोजित कुंभ मेले से ही 40-50 बिलियन डॉलर जेनरेट होने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत के टूरिज्म सेक्टर में अपार संभावनाओं के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर, सेफ्टी, ट्रैवल को सुविधाजनक बनाना, हाईजिन और मार्केटिंग बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.
भारत के पिटारे में काफी कुछ
केडिया ने बताया कि भारत एक ऐसा देश है, जहां बेहद खूबसूरत समुद्र तट से लेकर मन को मोह लेने वाले पहाड़े हैं, विशाल रेगिस्तान है, शाही महल है, बर्फ का खूबसूरत नजारा है, मंदिरों का शानदार आर्किटेक्चर है, आध्यात्म है, रोमांच है. वह आगे कहते हैं, सही फोकस के साथ टूरिज्म इंडस्ट्री लाखों नौकरियां पैदा कर सकता है और देश की इकोनॉमी को गति दे सकता है.
टूरिज्म सेक्टर का वैल्यू बढ़ जाएगा इतना
उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई, जब वैश्विक अनुमानों में भारत के पर्यटन क्षेत्र में मजबूत वृद्धि के संकेत दिए गए हैं. दिसंबर 2024 में वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) की प्रेसिडेंट जूलिया सिम्पसन ने कहा कि अगले दशक में भारत के टूरिज्म इंडस्ट्री का वैल्यू दोगुना होकर 523 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है और रोजगार 45 मिलियन से बढ़कर 63 मिलियन हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/maha-kumbh-2025/