Home Remedy for Pigmentation: पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से है परेशान, तो घर पर ही बनाकर लगाए जायफल की क्रीम

Home Remedy for Pigmentation

Home Remedy for Pigmentation: अगर आप चेहरे के पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से परेशान है. तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय एक बार आप घर पर बनी इस जायफल क्रीम की मदद लें सकते है. जिससे आपके दाग-धब्बें खत्म होगें और चेहरे पर निखार आएंगा.

Home Remedy for Pigmentation

चेहरे पर दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन या पुरानी झाइयों की समस्या हो गई है, ऐसे में अगर आप चेहरे की पुरानी झाइयों, डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन से परेशान हैं, तो महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की जगह DIY जायफल क्रीम आजमाएं. खास बात यह है कि यह क्रीम आसानी से घर पर बनाई जा सकती है और केमिकल फ्री होती है. नियमित इस्तेमाल से स्किन न सिर्फ चमकदार बनेगी बल्कि पहले से ज्यादा हेल्दी और सॉफ्ट भी दिखेगी. जानें इसे बनाने और लगाने का सही तरीका.

घर पर ऐसे बनाएं जायफल क्रीम

सामग्री

1 चम्मच गुलाब जल, 1 छोटा जायफल, 1 विटामिन ई कैप्सूल, 1 चम्मच बादाम तेल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने की विधि

सबसे पहले सील-बट्टे पर 1 चम्मच गुलाब जल डालें और उस पर जायफल को अच्छे से रगड़ें. करीब 2-3 मिनट रगड़ने पर एक चंदन पेस्ट जैसी स्मूद क्रीम तैयार हो जाएगी. अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें. इसमें विटामिन ई कैप्सूल का तेल, बादाम तेल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें.

इस्तेमाल करने का तरीका

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें. इस DIY जायफल क्रीम को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं. रातभर इसे चेहरे पर लगा रहने दें. सुबह उठकर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.

क्रीम के फायदे

यह क्रीम डार्क स्पॉट्स, अनईवन स्किन टोन और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करती है. त्वचा को नैचुरली निखारती है और ग्लो बढ़ाती है. जायफल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को हेल्दी बनाते हैं.नियमित इस्तेमाल से पुरानी झाइयां भी धीरे-धीरे हल्की होने लगती हैं.

अगर आप बिना केमिकल वाले घरेलू उपाय की तलाश में हैं, तो यह जायफल क्रीम आपकी स्किन के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. इसे आजमाएं और फर्क महसूस करें!

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/mahila-samalan-saving-scheme/