Parliament Petition Commette: सांसद जोशी बने संसद की याचिका समिति के सभापति

Parliament Petition Commette: दिनांक 24 फरवरी 2025:- चित्तौड़गढ़ साँसद व राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को संसद की लोकसभा में याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति मनोनीत किया हैं।

Parliament Petition Commette

सांसद जोशी को संसद की 15 सदस्यी लोकसभा की याचिका समिति का सभापति व अन्य 14 सांसद को सदस्य बनाया गया है। जिनमे सदस्य सांसद एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ.राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, मंजू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा व राजमोहन उन्नीथन है।

सांसद जोशी वर्तमान में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति व ऊर्जा समिति में सदस्य है तथा पूर्व में बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 बिल की सयुंक्त समिति के सभापति भी रह चुके है।

सांसद जोशी ने याचिका समिति के सभापति मनोनीत किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।

लोकसभा की याचिका समिति एक महत्वपूर्ण समिति है तथा इसके कार्य आम जनता की ओर से संसद में उठाई गई याचिकाओं पर विचार करना, याचिकाओं पर सरकार से राय मांगना, याचिकाओं पर रिपोर्ट देना, याचिकाओं के निपटान के लिए निर्देश देना, याचिकाओं से जुड़े मामलों में मंत्रालय के विचारों पर विचार करना,याचिकाओं के निपटान के लिए सभा में रिपोर्ट पेश करना,नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना आदि है।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: जीवन में होना चाहते है सफल, तो ये बातें कभी किसी को न बताएं