Chanakya Niti on Friendship: आचार्य चाणक्य ने बताया इन लोगों से कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए, जानें वो कौन लोग है?

Chanakya Niti on Friendship

Chanakya Niti on Friendship: आचार्य चाणक्य ने बताया है कि इन लोगों से कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। अगर आप इन लोगों से दोस्ती करेंगे तो अपनी समस्याएं बढ़ा लेंगे। आइए, जानते हैं वो कौन लोग है जिन से दोस्ती नहीं करनी चाहिए।

Chanakya Niti on Friendship

अब दोस्ती सिर्फ आस-पड़ोस, स्कूल-कॉलेज या मुहल्ले तक ही सीमित नहीं रह गई है। सोशल साइट्स ने दोस्ती के मायने ही बदल दिए हैं। अब दोस्त केवल मौज-मस्ती और घूमने-फिरने तक सीमित होकर रह गए हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हर दोस्त स्वार्थी ही हो बल्कि कुछ करीबी दोस्त ऐसे भी होते हैं, जो आपके सुख-दुख में साथ खड़े होते है। लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते है जो आपकी समस्याएं बड़ा सकते हैं। आचार्य के अनुसार 5 तरह के लोगों से दोस्ती करना भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं वो कौन लोग है।

एक पुरानी कहावत है कि जो सबके दोस्त होते हैं। असल में वो किसी के भी दोस्त नहीं होते। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए, जो सभी के दोस्त बनते हो। ऐसे लोग भरोसेमंद नहीं होते और अक्सर एक-दूसरे की बातें इधर-उधर करते रहते हैं। जो लोग सबसे दोस्त बनते हैं, वास्तव में वो किसी के दोस्त नहीं होते। ऐसे लोग हर किसी से मिलकर रहने का दिखावा करते हैं और पीठ पीछे सभी की एक-दूसरे से बुराई करते हैं।

जलन रखने वाले लोगों से दोस्ती न करें

आपसे ईर्ष्या यानी जलन रखने वाले दोस्त आपके मित्र हो ही नहीं सकते। ऐसे लोग आपसे मुस्कान बिखेंरते हैं और फिर पीठ पीछे आपकी चुगलियां करते हैं। आप ऐसे लोगों के साथ चाहे कितनी भी विनम्रता के साथ पेश क्यों न आए लेकिन ऐसे लोग आपके प्रति हमेशा जलन की भावना ही रखते हैं। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर है कि आप ऐसे लोगों के साथ दोस्ती न करें।

कामयाबी से चिढ़ने वाले लोगों से दोस्ती न करें

जो लोग आपकी कामयाबी से चिढ़ते हैं उनसे दूरी बनाकर रखने में ही आपकी भलाई होती है। हर किसी की जीवन यात्रा अलग होती है। ऐसे में हमेशा अपनी तुलना दूसरों से करते रहने वाले लोगों में एक तरह की असुरक्षा की भावना होती है। ऐसे लोग अपने दोस्त की कामयाबी से भी खुश नहीं होते और एक समय बाद उसे नाकामयाब होते हुए देखना चाहते हैं।

बातूनी लोगों से नहीं करें दोस्ती

यह बात आपको अजीब लग सकती है लेकिन विदुर नीति के अनुसार ज्यादा बोलने वाले लोग भरोसे के लायक नहीं होते। ऐसे में जिन लोगों पर आप भरोसा नहीं कर सकते, उनके साथ आपकी मित्रता बहुत दिनों तक नहीं चल सकती। ऐसी दोस्ती की उम्र ज्यादा नहीं होती और अगर आप कम समय के लिए भी ऐसे लोगों से दोस्ती करते हैं, तो परेशानियों में फंस सकते हैं।

छोटी सोच रखने वाले लोगों से भी दोस्ती न करें

आप सोच रहे होंगे कि छोटी सोच रखने वाले लोगों से दोस्ती कैसे भारी पड़ सकती है। इसका जवाब यह है कि आप जैसे लोगों की संगत में रहते हैं, वैसे ही बनकर रह जाते हैं इसलिए आपको छोटी सोच वाले लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए। जो लोग धर्म, लिंग, जाति, मानवीय भावनाओं पर नकारात्मक, नफरती और कठोर बातें करते हैं, ऐसे लोगों से आपको दूर रहना चाहिए।

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. indiapostnews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/lic-smart-pension-scheme/