Benefits of Alum: फिटकरी कई तरह के औषधीय गुना से भरपूर हैं. फिटकरी एक ऐसी वस्तु है जो लगभग सभी के घरों में या किचन में उपलब्ध होती है. आइए जानते है इस्तेमाल करने का सही तरीका…
Benefits of Alum
आज हम आपको किचन में मौजूद एक ऐसी चीज के बारें में बताने जा रहें है जिससे आपके शरीर के कई रोग हो जाएंगें सफाया. जी हां हम फिटकरी की बात कर रहे है. फ़िटकरी एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ है. यह एक तरह का नमक है जो पोटैशियम ऐलम या अमोनियम ऐलम की फ़ॉर्म में होता है. इसे अंग्रेज़ी में ऐलम कहते हैं. फ़िटकरी में एंटीसेप्टिक और कसैले गुण होते हैं. यह घाव को भरने में मदद करती है. फ़िटकरी का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स, फ़ूड प्रिजर्वेशन, और वाटर प्यूरिफ़िकेशन में भी किया जाता है. लेकिन आज हम इस आर्टिकल में सफेद टुकड़े आप कैसे अपने शरीर के रोगों का सफाया कर सकते है ये बताने जा रहे हैं.
फिटकरी के फायदे और इस्तेमाल का तरीका
फिटकरी एक एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुना से भरपूर औषधि है जो घाव को ठीक करने में मदद करती है हालांकि फिटकरी का उपयोग केवल शरीर के बाहरी हिस्सों पर ही किया जा सकता है.
फिटकरी का उपयोग एक बेहतरीन माउथवॉश के रूप में फायदेमंद हो सकता है इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल गुड डेंटल ब्लॉक को रोकने में मदद करते हैं यह दांतों में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार होता है.
फिटकरी स्किन को ब्राइटनेस करने में और दाग धब्बे मुंहासे आदि को दूर करने में भी बेहद उपयोगी हो सकता है या आपके चेहरे में निखार लाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
आयुर्वैदिक डॉक्टर आशीष बताते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल शरीर के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसे रोजाना उपयोग करने से बचना चाहिए फिटकरी का रोजाना इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए बल्कि सप्ताह में एक या दो बार इसका उपयोग स्क्रीन पर किया जा सकता है.
गर्मी का मौसम शुरू होते ही शरीर से पसीना होना आम बात है ऐसे में पसीने से होने वाले तन की दुर्गंध को भी रोकने के लिए फिटकरी बेहद उपयोगी हो सकता है इसके इस्तेमाल से शरीर की दुर्गंध को काम किया जा सकता है.
छोटे-मोटे चोट लगने पर इसे एंटीसेप्टिक के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है यह ब्लीडिंग को रोकने में मददगार होता है लेकिन इसका इस्तेमाल बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए.
हालांकि फिटकरी का उपयोग करते हुए हमें बेहद सावधानी बरतने की भी आवश्यकता होती है. इसको उपयोग करने से पहले इसे अच्छी तरह से वश करना आवश्यक होता है.
फिटकरी का उपयोग केवल शरीर के बाहरी हिस्से पर ही किया जाना चाहिए. फिटकरी के सारे औषधीय गुण शरीर के बाहरी परत पर ही इस्तेमाल करने के लिए उपयोगी माने जाते हैं.
Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/noida-authority-msme-sector/