यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक भाजपा के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कई छोटे दल सपा के साथ जा रहे हैं । ऐसे में अब भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है ।
अखिलेश यादव से मिलकर निकले चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा छोड़ने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आचार संहिता ने सच कहने मौका दे दिया ।चंद्र शेखर आजाद यादव से मिलने पहुंचे दोनों के बीच लंबे समय तक चर्चा हुई हालांकि अभी दोनों की तरफ से सबसे अधिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है उनके बीच गठबंधन की सहमति बनी है या नहीं वह मिलकर चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
भीम आर्मी संस्थापक से जब पूछा गया तो उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर कोई बयान नहीं दिया हालांकि भाजपा नेताओं के सपा में जाने को लेकर कहा कि लोग डर रहे थे अब आचार संहिता में उन्हें सच कहने का मौका मिल गया।
ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और चंद्रशेखर की मुलाकात सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने करवाई है। चंद्रशेखर सुहेलदेव की भागीदारी संकल्प मोर्चे से पहले से ही जुड़े थे।
यदि अखिलेश यादव को भीम आर्मी का साथ मिला तो उन्हें बड़ा फायदा हो सकता है चंद शेखर मायावती के दलित वोटों को प्रभावित करके उत्तर प्रदेश की गेंद अखिलेश यादव के पाले में ला सकते हैं।