अखिलेश यादव का बीजेपी और सीएम योगी पर बड़ा हमला, बोले-भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी को टिकट देकर घर भेज दिया।

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किजीए। अखिलेश यादव ने सभी सपा कार्यकर्ताओं से चुनाव आयोग की गाइडलाइंस और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। सभी कार्यकर्ता घर पर रहें मोहल्ले में रहें, जल्द टिकट दे दिए जाएंगे। भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी को टिकट देकर घर भेज दिया। क्योंकि वो भाजपा के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें घर भेज दिया । भाजपा अब किसी का भी टिकट काटे, सपा उन्हें अपनी पार्टी में नहीं लेगी। इसलिये भाजपा को इस बात से डरने की जरुरत नहीं है ।

समाजवादी गठबंधन के साथ 80 प्रतिशत जनता है । हमारी जगह भर गई, अब बीजेपी किसी का भी टिकट काटे हम नही लेंगे,चाहे जिस मंत्री का मन काट दें, हमारी जगह भर गई है। हम जोड़ने का काम कर रहे हैं । इसीलिए हमने अपने लोगों को थोड़ा पीछे करके, दूसरी पार्टी के नेताओं को जगह दी है । अब समाजवादी पार्टी एक स्थान को छोड़कर अन्य कहीं किसी पार्टी के नेता को नहीं लेंगे । बहुत जल्द समाजवादी पार्टी का प्रोग्रेसिव मेनिफेस्टो सामने आएगा । गोरखपुर में समाजवादी पार्टी इस बार सभी सीटें जीतने जा रही है। योगी जी कल हीं गोरखपुर चले गये हैं, और अब वो वहीं रहेंगे।

रिपोर्ट-उमंग पाण्डेय