Samrat Suheldeo Rajbhar: सम्राट सुहेलदेव राजभर का स्मारक भारत की विजय और विदेशी आक्रांताओं के लिए चुनौती का प्रतीक : सीएम योगी

om prakash rajbhar

Samrat Suheldeo Rajbhar: मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

सालार मसूद को नाको चने चबाने पर मजबूर करने वाले थे महाराज सुहेलदेव राजभर : योगी आदित्यनाथ

पूज्य माता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम कर ओमप्रकाश राजभर ने दिखाई नई पीढ़ी को राह : मुख्यमंत्री

महाराज सुहेलदेव राजभर के गौरव को भुलाने वालों को दिया करारा जवाब : योगी

Samrat Suheldeo Rajbhar

वाराणसी/लखनऊ, 11 अप्रैल : महाराज सुहेलदेव ने 1000 साल पहले विदेशी आक्रांता सालार मसूद को तीन लाख की सेना सहित पराजित कर भारत की विजय पताका फहराई थी। लेकिन गुलामी की मानसिकता ने उनके गौरवशाली इतिहास को भुला दिया।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाज के सामने उस गौरव को फिर से जीवित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें शुक्रवार को वाराणसी में पिंडरा ब्लॉक के फतेपुर खौदा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पूज्यनीय माता स्वर्गीय जितना देवी राजभर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

यह स्मारक देश को बांटने और गद्दारी करने की साजिश रचने वालों के लिए चेतावनी
सीएम योगी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज ऐसी पुण्य भूमि पर हूं, जो चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव के पराक्रम की भूमि है। उन्होंने कहा कि महाराज सुहेलदेव ने 1000 साल पहले बहराइच की धरती पर विदेशी आक्रांता सालार मसूद को पराजित कर भारत की विजय पताका फहराई थी। आज महाराज सुहेलदेव का स्मारक बनकर तैयार हो चुका है, जो भारत की विजय और विदेशी आक्रांताओं के लिए एक चुनौती का प्रतीक है। यह स्मारक उन लोगों के लिए भी चेतावनी है, जो आज भी देश को बांटने और गद्दारी करने की साजिश रच रहे हैं।

माता की महिमा अपरंपार है
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी पुत्र के लिए इससे बड़ा पुण्य कार्य नहीं हो सकता कि वह अपनी माता की स्मृति को जीवित रखने के लिए आयोजन करे। ओमप्रकाश राजभर ने यह कर दिखाया है। उन्होंने अपने माता-पिता के संस्कारों से अपने संघर्षों का मार्ग प्रशस्त किया। सीएम योगी ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि माता की महिमा अपरंपार है। श्री राम ने स्वर्णमयी लंका को भी मातृभूमि से छोटा माना। इसी भावना से ओमप्रकाश राजभर ने अपने माता-पिता की परंपरा और संस्कारों को आगे बढ़ाया है।

फतेपुर को देंगे नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री ने ओमप्रकाश राजभर के दोनों पुत्रों अरुण राजभर व अरविंद राजभर सहित पूरे परिवार को बधाई दी। उन्होंने इस पुण्य अवसर पर आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और फतेपुर की धरती को नई ऊंचाई देने का संकल्प दोहराया।
अंत में सीएम योगी ने राष्ट्र के विरोध में काम करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुहेलदेव का इतिहास हर उस गद्दार के लिए सबक है, जो देश को तोड़ने की कोशिश करेगा।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/chenab-bridge-the-world-largest-bridge-is-ready-on-chenab-river-pm-modi-will-inaugurate-it-soon/