Waqf Board Act: वक्फ संशोधन कानून पर विपक्ष फैला रहा भ्रम : गजेन्द्र सिंह शेखावत

gajendra singh shekhawar

Waqf Board Act: भाजपा के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यक्रम में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

Waqf Board Act

बीकानेर, 20 अप्रैल। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ और महत्वाकांक्षाओं के चलते वक्फ संशोधन कानून को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

रविवार रात भाजपा के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने केवल और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति और तुष्टीकरण के लिए वक्फ कानून में 1995 और 2013 में संशोधन किया। उन्होंने कहा कि अभी 8 लाख से ज्यादा वक्फ प्रॉपर्टी देश में हैं। अगर टोटल लैंड को एग्रीगेट करें तो 38 लाख एकड़ लैंड होता है। 38 लाख एकड़ का मतलब मेरे मारवाड़ की बीघा के हिसाब से एक करोड़ बीघा जमीन है। वक्फ संपत्ति का बाजार मूल्य करोड़ों रुपए है। मार्केट वैल्यू के हिसाब से अगर केवल 6% इंटरेस्ट कैलकुलेट करें तो यह साल का 1 लाख करोड़ रुपए होना चाहिए। हमने कानून बनाया, ताकि गरीब मुसलमान के लिए संपत्ति का सही उपयोग हो। शेखावत ने पूछा कि क्या हमने मुस्लिम समाज के साथ अन्याय किया, लेकिन कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ और महत्वाकांक्षाओं के चलते दुष्प्रचार कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले जब ट्रिपल तलाक का कानून पारित हुआ, तभी भी ऐसा हुआ था। वॉट्सएप मैसेज भेजकर तलाक दे दिया जाता था। पाकिस्तान से लेकर किसी भी मुस्लिम देश में ट्रिपल तलाक का कानून नहीं है, लेकिन वो भारत में चालू था। क्या उसको समाप्त नहीं किया जाना चाहिए था। मुस्लिम बहनों के हित में जो कानून बनाया, उसको लेकर दुष्प्रचार हुआ। नागरिकता संशोधन कानून के समय भी ऐसा ही हुआ। कांग्रेस पार्टी ने कितना हल्ला मचाया था। अशोक गहलोत साहब ने 20 हजार लोगों को लेकर जयपुर में पैदल मोर्चा निकाला, जबकि सीएए का मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं था। विपक्ष ने मुस्लिम समाज को उकसाने का काम किया। ऐसी अनेक घटनाएं और विषय बता सकता हूं, जिनको लेकर भ्रांति फैलाकर देश के बहुत बड़े तबके को भड़काने का काम विपक्ष ने किया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि हम सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए योजनाएं बनाकर काम करेंगे। गरीब को घर, घर में बिजली, शौचालय व गैस, घर तक पानी व अन्न पहुंचाएंगे, गरीब के लिए इलाज की व्यवस्था करेंगे, गरीब किसान को सम्मान निधि देंगे। क्या किसी ने मजहब पूछा, जाति पूछी। फिर हमारे अनुसूचित जाति-जनजाति के भाइयों के मन में इस तरह की भ्रांतियां पैदा की कि मोदी आ गया तो संविधान बदल देगा।

शेखावत ने कहा कि वो षड्यंत्र करने में अगर सफल होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की कहीं न कहीं कमी और कमजोरी है। आप सब लोगों से सिर्फ इतनी विनती करना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को स्मरण रखना चाहिए कि हम वक्फ के विरोध में नहीं हैं। ये वक्फ का संशोधन हमारी विजयश्री नहीं है। ये हमारे पास अवसर है, उस समुदाय को हकीकत से रू-ब-रू कराकर उसके साथ जुड़ने का। हम उनको बताएं कि गरीब मुसलमानों के बच्चों के लिए जो संपत्ति दान में मिली है, ये संशोधन उसके हित के लिए है।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/cm-vishnu-deo-sai-meeting-with-home-minister-amit-shah-today-regarding-naxak-issues/