KP Maurya Janata Darbar: बुजुर्ग और महिलाओं को प्राथमिकता,एक-एक कर सभी से मुलाकात-केशव प्रसाद मौर्या

KP Maurya


KP Maurya Janata Darbar: लखनउ में शिकायत सुनी अधिकारियों को दिये निर्देश।

KP Maurya Janata Darbar

लखनऊ स्थित 7 कालिदास मार्ग पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनता दर्शन किया।

KP Maurya

प्रदेश के विभिन्न जनपदों आये प्रदेशवासियों की समस्या को सुना, जनपदीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।

रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करें, राजस्व अधिकारी खेत की पैमाईश, चकरोड, कब्जा, मार्ग अतिक्रमण एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश की थाना परिसर में शिकायतकर्ता की समस्या को ध्यानपूर्वक सुने और विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ग्राम विकास आयुक्त को दिये निर्देश कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रधानमंत्री आवास संबंधित योजनाओं को समय से पूर्ण कराये।

जनपद स्तर के अधिकारियों को बताया कि बुजुर्गो और महिलाओं को प्राथमिकता दें, यह सुनिश्चित करें कि जनपद स्तर पर समस्या समाप्त कराने का प्रयास करें।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/shivraj-singh-chauhan-union-miniter-press-conference-today/