Twin City Hubali Dharwad: ट्विन सिटी हुबली धारवाड़ को पीएम मोदी का तोहफा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस है रेलवे स्टेशन

Twin City Hubali Dharwad: दक्षिण भारत का यह हिस्सा न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों के लिए मशहूर है बल्कि देसी और विदेशी सैलानियों के दिलों में भी बेहद खास स्थान रखता है। गुरुवार का दिन 22 में का दिन देश के 18 राज्यों के साथ-साथ कर्नाटक के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिकता नवीनीकरण और विरासत को समिति 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया इन 103 स्टेशनों में कर्नाटक के पांच स्टेशन शामिल है जिसमें मुनीराबाद बागलकोट गदक कोकड़ रोड हुबली धारवाड़ जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेड किया गया है।

Twin City Hubali Dharwad

इन अपग्रेड रेलवे स्टेशन को आधुनिकीकरण और सांस्कृतिक विरासत के समन्वय के साथ विकसित किया गया है यहां वाई-फाई से लैस रेलवे स्टेशन अत्यधिक और आरामदायक वेटिंग रूम स्वच्छ वॉशरूम समिति यात्रियों की तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

इंडिया पोस्ट न्यूज से बातचीत करते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मुकुल शरण माथुर ने कहा कि एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से युक्त है यह रेलवे स्टेशन कर्नाटक की समृद्धि संस्कृति इसमें समय हुई है जो इन रेलवे स्टेशन की दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियां और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित होता है।

कर्नाटक हुबली धारवाड़ क्षेत्र दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म के रूप में प्रसिद्ध है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है हुबली रेलवे स्टेशन का नाम साल 2023 में हुबली के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री सिद्ध रोड स्वामी जी के सम्मान में बदल गया था हुबली और धरवाड़ को ट्विन सिटी के रूप में भी जाना जाता है या महेश 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

धरवाड़ रेलवे स्टेशन श्री श्रद्धा रोड स्वामीजी रेलवे स्टेशन का एक्सटेंशन माना जाता है श्री सिद्ध रोड स्वामी जी पूरे हुबली क्षेत्र के आध्यात्मिक गुरु भी माने जाते हैं सन 1919 में उनका हुबली में भगवान शिव के अद्वैत स्वरूप के रूप में उद्गम हुआ आज भी उन्हें हुबली की आत्मा और रक्षक के तौर पर जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/pm-modi-bikarner-visit-pm-narendra-modi-speech-at-bikaner-pahalagam-operation-sindoor/