चंडीगढ़, 27 मई 2025:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में नाकाम भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
अमृतसर के मजीठा रोड बायपास पर हुए बम धमाके, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए चुग ने कहा कि “यह हादसा नहीं, पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और आतंकियों को खुली छूट का नतीजा है।” उन्होंने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाने की मांग की।
तरुण चुग ने कहा कि यह घटना पहली नहीं है। “इससे पहले भी पुलिस थानों और धार्मिक स्थलों पर ग्रेनेड हमले हो चुके हैं, लेकिन आप सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।” उन्होंने जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले को याद दिलाते हुए कहा कि “पंजाब में आतंकवादी गतिविधियाँ लगातार पैर पसार रही हैं, मानो सरकार स्वयं इन देशविरोधी तत्वों के साथ मिली हुई हो।”
चुग ने कहा कि आज पंजाब की जनता डर और असुरक्षा के माहौल में जी रही है, और इसके लिए भगवंत मान सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि “सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है और राज्य को अराजकता की ओर धकेल रही है।”