International Yoda Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद,उत्तरी क्षेत्र द्वारा विशेष योग शिविर का आयोजन

International Yoda Day: सेवा साधना स्थली, झिंझोली (सोनीपत, हरियाणा) 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद उत्तरी क्षेत्र द्वारा एक विशेष योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें परिषद शिक्षा वर्ग के 120 शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

International Yoda Day

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु नरसिंह सेहरावत जी (वर्गाधिकारी), मुकेश खांडेकर जी (उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री), सुबोध चन्द जी (दिल्ली प्रान्त संगठन मंत्री), अशोक जी (दिल्ली प्रान्त सह मंत्री), पवन कुमार जी (हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष), राधेश्याम जी (हरियाणा संगठन मंत्री), वरुण जी (हरियाणा प्रान्त मंत्री) एवं ईश्वर लाल जी (वर्ग पालक) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही मातृशक्ति , दुर्गावाहिनी , एवं बजरंग दल के शिक्षार्थियों ने भी इस योग शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर दिल्ली प्रान्त संगठन मंत्री सुबोध चन्द जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में योग को भारत की सनातन संस्कृति का अमूल्य उपहार बताते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि आत्मा, मन और शरीर के बीच संतुलन स्थापित करने वाली एक जीवनशैली और आध्यात्मिक साधना है।

उन्होंने केंद्र सरकार की योग दिवस पहल की सराहना करते हुए “वसुधैव कुटुम्बकम्” एवं “सर्वे भवन्तु सुखिनः” जैसे भारतीय जीवन मूल्यों के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने युवाओं को योग को संयम, अनुशासन और आत्मनियंत्रण का माध्यम मानते हुए इसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। साथ ही उन्होंने मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी और बजरंग दल की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि जब समाज के सभी वर्ग योग को अपनाते हैं, तो एक संस्कारित और समरस समाज की नींव रखी जाती है।

अंत में उन्होंने सभी को आह्वान किया कि योग को केवल एक दिवस तक सीमित न रखें, बल्कि इसे नित्य जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और भारत की गौरवशाली परंपरा को विश्व में और अधिक विस्तार दें।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन, मानसिक शांति और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/yoga-day-cm-yogi-adityanath-on-international-yoga-day/