खड़ंजा लगाने का विरोध करना महिला को पड़ा महंगा, प्रधानपति ने समर्थकों के साथ मिलकर की जमकर पिटाई

संग्रामपुर,अमेठी, यूपी । थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी में खड़ंजा लगाने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया।विरोध से नाराज महिला ग्राम प्रधान के पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिल पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी।दबंगो की पिटाई से महिला और उसके पति समेत बेटी को गंभीर चोटें आई जहाँ इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है है।

मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी गांव का है।जहाँ महिला ग्राम प्रधान अंशुमाला द्वारा जबरन शीला विश्वकर्मा के दरवाजे पर खड़ंजे का निर्माण कराया जारहा था।शीला ने जब इसका विरोध किया तो अंशुमाला के पति अपने आधा दर्जन से अधिक साथियो के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार की लाठी डंडो से पिटाई शुरू कर दी।दबंगो के चंगुल से छूटकर शीला किसी तरह अपने परिवार के साथ घर के अंदर पहुँची लेकिन दबंगो ने घर का दरवाजा तोड़ सभी को बुरी तरह लाठी डंडो से पीटा।इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुँची जिसके बाद ग्रामीण निजी साधनों से सभी को लेकर संग्रामपुर सीएचसी पहुँचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।वही घटना को लेकर महिला के पति ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा उसके सेहन में जबरजस्ती खड़ंजे का निर्माण कराया जारहा था जब उन लोगों ने मना किया तो ग्राम प्रधान के पति अपने समर्थकों के साथ पहुँचे और मेरी बच्चियों और पत्नी को पीटने लगे सूचना के बाद मौके पर पीआरवी पहुँची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।देर शाम तक मैं थाने में बैठा रहा लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई।

वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जारही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-चन्द्रमोहन