पंजाब में मतदान की तारीख बदली गई, अब 20 फरवरी को होगा मतदान

चंडीगढ़। पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान होगा। सोमवार की सुबह हुई चुनाव आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था। लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के कारण इसका डेट बदलना पड़ा। चुंकि अधिकांश लोग रविदास जयंती मनाने वाराणसी जाते हैं। इसी कारण कई दिनों से मतदान की तारीख बदलने की मांग उठ रही थी। अब पंजाब चुनाव के लिये अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी और नामांकन 1 फरवरी तक भरे जायेंगे। 4 फरवरी तक उम्मीदवारों की फाईनल लिस्ट बन जायेगी। सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चुनाव आयोग को इसके लिये पत्र लिखा था।

चुकि पंजाब में लगभग 32 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। 16 फरवरी को गुरु श्री रविदास जी की जयंती है। उस दिन लोखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं, जो कि वाराणसी में पड़ता है। काफी लोग 13-14 फरवरी को हीं स्पेशल ट्रेनों के द्वारा गोवर्धनपुर रवाना हो जायेंगे। ऐसे में वो लोग मतदान से वंचित रह जाते।