सिद्धू के पंजाब मॉडल से प्रभावित होकर विष्णु शर्मा कांग्रेस में शामिल

विधानसभा पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पूर्व में और विष्णु शर्मा चुनावी मैदान में उतर सकते हैं सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में अकाली दल को छोड़कर विष्णु शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए कैप्टन अमरिंदर और परनीत कौर के विरोधी रहे विष्णु शर्मा की पटियाला शहर सीट से टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है।

इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि विष्णु शर्मा के आने से पार्टी को पटियाला में और मजबूती मिलेगी जबकि दूसरी और विष्णु शर्मा ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कामों से प्रभावित होकर घर वापसी कर रहे हैं