Rohit Vemula’s Suicide: तेलंगाना उपमुख्यमंत्री बोले- भाजपा रामचंदर राव की नियुक्ति पर पुनर्विचार करे और देश से माफी मांगे 

rajendra gautam pal

Rohit Vemula’s Suicide: रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में आरोपी रामचंदर राव को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नियुक्त करने की कांग्रेस ने की कड़ी आलोचना

राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा-  दलित, आदिवासी, पिछड़े समुदायों के उत्पीड़न में शामिल लोगों को संरक्षण देती है भाजपा

Rohit Vemula’s Suicide

नई दिल्ली 11 जुलाई 

कांग्रेस ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में आरोपी एन रामचंदर राव को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की कड़ी आलोचना की है। 

इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और पार्टी के एससी विभाग के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीड़न में शामिल लोगों को संरक्षण देती है। 

राजेन्द्र पाल गौतम ने अपराधियों को संरक्षण देने की भाजपा की नीति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के बाद से भारत में एक नया माहौल बन रहा है, जहां उत्पीड़न करने वालों को भाजपा का समर्थन मिल रहा है। 2016 में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सात महीने तक उसका वजीफा रोका गया, जो पहले से कर्ज का बोझ झेल रहे रोहित के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें और उनके साथियों को बहुत प्रताड़ित किया। उन्होंने बताया कि एबीवीपी नेता एम सुशील कुमार ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा एमएलसी रामचंद्र राव ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर रोहित व उनके साथियों को दंड दिलवाया। परिणामस्वरूप रोहित को हॉस्टल से निकाला गया और ऐसी परिस्थितियां बनाई गईं कि उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

गौतम ने आगे बताया कि भाजपा सरकार ने रोहित की आत्महत्या के आरोपियों को पुरस्कृत करते हुए दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल, सुशील कुमार को दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और अब रामचंदर राव को तेलंगाना भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया। उन्होंने एम्स और सफदरजंग अस्पताल में दलित और आदिवासी छात्रों के साथ किए गए अन्याय का भी उल्लेख किया, जहां उन्हें अनुचित तरीके से फेल किया गया था।

गौतम ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाया था। कांग्रेस ने रायपुर अधिवेशन में रोहित वेमुला एक्ट लाने का प्रस्ताव पास किया, जिसे तेलंगाना और कर्नाटक की कांग्रेस सरकारें लागू करने की दिशा में काम कर रही हैं। यह एक्ट एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए विश्वविद्यालयों में सुरक्षित माहौल, काउंसलिंग और शिकायत निवारण तंत्र सुनिश्चित करेगा।  

वहीं तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि रोहित वेमुला ने दलितों के आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन एबीवीपी ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया और विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाया। वेमुला ने अपनी आत्महत्या के नोट में इसे संस्थागत हत्या बताया था और इससे पहले डीन व कुलपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि “कमजोर वर्गों के छात्रों की स्थिति ऐसी है कि दाखिला देने के बजाय जहर या रस्सी दे दी जाए, ताकि वे मर सकें।” उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार के सीधे नियंत्रण में आने वाले एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के हालात को दर्शाता है।

विक्रमार्क ने भाजपा को संविधान विरोधी बताया और कहा कि भाजपा उन लोगों को पुरस्कृत कर रही है जो दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हैं; यह देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने मांग की कि भाजपा रामचंदर राव की नियुक्ति पर पुनर्विचार करे और देश से माफ़ी मांगे।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/aam-aadmi-party-rajya-sabha-mp-sanjay-singh-press-conference-attack-on-cm-nitish-kumar/