Kalam Ko Salam: 6 अगस्त तक मोर्चा की वेबसाइट पर होगा रजिस्ट्रेशन , 12 को वितरित होंगे ” डॉ. कालम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 “, प्रतिभागियों के लिए ” QR code ” हुआ लॉन्च
कलाम की कश्ती में बैठकर ही कामयाबी की मंज़िल तक पहुँच सकते भारतीय मुस्लिम : जमाल सिद्दीक़ी
Kalam Ko Salam
दिल्ली : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे ” कलाम को सलाम ” अभियान के तहत भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 10 पुण्यतिथि के मौक़े पर उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक युवाओं दिए जाने वाले ” डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 ” की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। इस मौक़े पर ” कलाम को सलाम ” अभियान के लिए 10 सदस्यों की कार्यसमिति का गठन किया गया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने अवॉर्ड के प्रतिभागियों के लिए ” QR code ” भी लॉन्च किया।
इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने डॉ. कलाम की उपलब्धियों को गिनाई । उन्होंने कहा कि” कलाम को सलाम” अभियान का उद्देश्य कलाम साहब द्वारा भारत के विकास में कलाम के योगदान को सलाम करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है। कलाम की कश्ती में बैठकर ही कामयाबी की मंज़िल तक पहुँच सकते भारतीय मुस्लिम । भाजपा उन सब को महत्त्व देती है। जिन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठ कर राष्ट्र को मज़बूत करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारतीय लोगों के दिलों में “जनता के राष्ट्रपति” और “भारत के मिसाइल मैन” के रुप में हमेशा जीवित रहेंगे। डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम वास्तव में देश के सभी युवाओं के लिये एक सच्चे दिग्गज थे।
बैठक के समापन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी सरकार ने तिरंगे का सम्मान बढ़ाने के काम किया है। जो कहते थे “धारा 370 हटेगी तो खून की नदियाँ बहेंगी”, उन्हें जनता, संसद और ज़मीनी सच्चाई , तीनों ने करारा जवाब दिया। मोदी सरकार ने दिखा दिया कि राजनीतिक इच्छाशक्ति, सही रणनीति और जनता का विश्वास हो तो इतिहास बदला जा सकता है , वह भी बिना खून बहाए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने का जितना काम मोदी सरकार ने किया वो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाओं की भागीदारी नहीं है। पहलगाम के हमले का बदला भी भारतीय महिलाओं द्वारा लिया गया। ये मोदी सरकार में ही संभव है। हमें गर्व है कि मोदी जी के नेतृत्व में आज हम विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
जमाल सिद्दीक़ी ने मीडिया को बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ” कलाम को सलाम ” अभियान के तहत ऐसे अल्पसंख्यक युवाओं को अवॉर्ड दिया जाएगा जिन्होंने अपने नवाचार, असाधारण कौशल और उद्यमशीलता की भावना से स्वयं का उद्यम प्रारम्भ कर समाज में प्रेरक उदहारण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट https://minoritymorcha.bjp.org पर उपलब्ध वेबपेज के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के युवा उद्यमी ” डॉ. कालम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 ” के लिए आवेदन कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मोर्चा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेबपेज लिंग एवं क्यूआर कोड को भी लॉन्च किया गया है। जिससे प्रतिभागी सीधे वेबसाइट पर या ” QR code ” स्कैन कर अपना आवेदन कर सकते हैं। ” डॉ. कालम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 ” का रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई से शुरू होगा, 16 जुलाई से 06 अगस्त तक आवेदन किए जाएंगे। 03 अगस्त से 06 अगस्त तक नामांकनों की शार्टलिस्टिंग का कार्य होगा। 06 से 09 अगस्त तक चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। जबकि अवॉर्ड वितरण का मुख्य कार्यक्रम 12 अगस्त ” अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ” भाजपा मुख्यालय दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जमाल सिद्दीक़ी एवं संचालन डॉ. असलम ने किया।
इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी