Rajya Sabha Monsoon Session: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को दी नसीहत

Rajya Sabha Monsoon Session: एक जीवंत लोकतंत्र निरंतर कलह के वातावरण में फल-फूल नहीं सकता। राजनीतिक तनाव को कम करना आवश्यक है, क्योंकि टकराव राजनीति का मर्म नहीं है। विभिन्न राजनीतिक दल भले ही अलग-अलग रास्तों से लक्ष्य तक पहुंचना चाहें, लेकिन कोई भी भारत के हितों का विरोधी नहीं है।

Rajya Sabha Monsoon Session

मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि वे सौहार्द और आपसी सम्मान की भावना को बढ़ावा दें। टेलीविज़न या अन्य मंचों पर नेताओं के विरुद्ध अमर्यादित भाषा या व्यक्तिगत हमलों से बचें। ऐसा आचरण हमारी सभ्यता के मूल स्वरूप के विरुद्ध है।

विवाद नहीं, संवाद और चर्चा ही आगे बढ़ने का मार्ग है। आपसी झगड़े हमारे शत्रुओं को मजबूत करते हैं और उन्हें हमें बांटने का अवसर प्रदान करते हैं।

भारत की ऐतिहासिक शक्ति संवाद, विमर्श और विचार-विनिमय में रही है — यही हमारे संसद का मार्गदर्शक होना चाहिए।

मैं सत्तापक्ष और विपक्ष — सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि वे भारत की प्रगति हेतु रचनात्मक राजनीति करें।

आपके सहयोग और सक्रिय सहभागिता से मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह मानसून सत्र उपयोगी और अर्थपूर्ण सिद्ध होगा।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: पुरुषों की इन आदतों पर जान छिड़कती हैं महिलाएं, बहुत जल्दी होती है फिदा