Khelo India Tribal Games: बस्तर ओलंपिक को मिला ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा, रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल नर्सिंग कॉलेज – मुख्यमंत्री साय की केंद्रीय मंत्री मांडविया से मुलाकात

Khelo India Tribal Games: नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025।

Khelo India Tribal Games


छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाई देने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री  मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान बस्तर ओलंपिक को इस वर्ष से “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” के रूप में आयोजित करने की सहमति दी गई। यह कदम न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर ले जाएगा।

मुख्यमंत्री ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे राज्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर जल्द फ़ैसला लेते हुए अनुमति दिए जाने की कार्रवाई करेगी। साथ ही लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में स्थापित करने और राज्य में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए नए स्टेडियम व ट्रेनिंग केंद्रों की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति दिए जाने का भरोसा दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े:-Chhattisgarh News: देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ में बनेगा