अकाली दल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर बड़ा हमला बोला है। अकाली दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री चन्नी और हनी की तस्वीर और वीडियो जारी किया है ।इस दौरान अकाली दल ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार भूपिन्दर हनी के यहां 55 करोड़ की मनी ट्रेल का पता चला है ।
मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि पैसा कहां से आया ? लाखों की रोलेक्स की घड़ियां और करोड़ों की संपत्ति कहां से आई ? हनी का क्या काम है ?
इसके अलावा अकाली दल ने कहा कि चन्नी के भ्रष्टाचार के एक्सपोज़ का पार्ट 1 है बाकी पार्ट 2 आगे आएंगा।
अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने गणतंत्र दिवस की तस्वीरों में चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के सीनियर नेताओं मंत्रियों के साथ भूपिन्दर हनी के मंच पर साथ- साथ होने की तस्वीरें भी साझा की है। अकाली दल ने दावा किया है कि चन्नी हनी और मनी का कॉन्बिनेशन है। चन्नी सरकार के राज में सब काम हनी के जरिए होता है।
अकाली दल ने कहा की प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला है कि सीएम चन्नी के बेते की शादी में सारा पैसा हनी ने लगाया था। आरोप में अकाली दल ने यह भी कहा है कि भूपिन्दर हनी को चन्नी सरकार ने सिक्योरिटी कवर दिया था ,इसके अलावा जिप्सी और पंजाब पुलिस के लोग उसकी सुरक्षा में लगाए गए थे।यही नही हनी की सुरक्षा में तैनात कमांडो का वीडियो भी अकाली दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साझा किया है।
SAD ने पूछा है कि हनी की गाड़ी पर एमएलए का स्टीकर और लाइट कैसे लगी थी ?
इसके अलावा अकाली दल दी मुख्यमंत्री चन्नी के हलके के एक सरपंच का स्टिंग जारी किया। स्ट्रिंग ऑपरेशन में सरपंच इकबाल सिंह पर माइनिंग करवाने का आरोप है । अकाली दल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को अवैध माइनिंग से प्रति फुट 1.50 रूपए जाते हैं।
अकाली दल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर बड़ा आरोप लगाया है अब देखना यह है कि चन्नी इसका कब और कैसे के जवाब देते हैं।