लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आज बड़ा ऐलान किया है कि अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से ही चुनाव लड़ेंगे ।इसी के साथ पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले कई घोषणाएं भी की।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव को देखते हुए जनता के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, किसान के खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी, इसके अलावा हमारी पार्टी 22 लाख नौजवानों को रोजगार देगी ।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बच्चों को लैपटॉप भी दिए थे। हालांकि अब देखना यह होगा कि यह जो तमाम दावे और वादे उत्तर प्रदेश की जनता से किए जा रहे हैं जनता इन अदाओं पर इन वायदों पर कितना भरोसा करती है।
करहल सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव। रामगोपाल यादव ने किया ऐलान।
IT सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देंगे
लखनऊ को हम आईटी हब बनाते-अखिलेश
यूपी में कई जगह आईटी हब बन सकते हैं-अखिलेश
22 में 22 लाख युवाओं को आईटी से जोड़ेंगे -अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान-
चुनाव के मद्देनज़र जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं। जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी है,हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे
सपा सरकार में छात्रों को लैपटॉप मिलेगा- अखिलेश
गांव-गांव में सपा का लैपटॉप दिखाई देता है-अखिलेश
यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे – अखिलेश यादव
हमारा लैपटॉप रोजगार के काम भी आ रहा- अखिलेश
सपा में हुए शामिल ..बरेली से कांग्रेस नेता /पूर्व सांसद और मंत्री रहे प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समाजवादी पार्टी में शामिल ।
बरेली से सांसद और मंत्री भी रहे हैं प्रवीण सिंह ऐरन ।
बरेली से मेयर रही हैं उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन ।
बरेली शहर सीट से उम्मीदवार होंगी सुप्रिया ऐरन ।
सपा ने राजेश अग्रवाल को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था । आज उन की जगह सुप्रिया ऐरन प्रत्याशी घोषित होंगी ।
भाजपा छोड़ सपा में आई रीता सिंह संडीला से उम्मीदवार होंगी