Sikander Bakht: दिल्ली स्थित मजार पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी
दिल्ली सहित देश के सभी प्रदेशों में आयोजित होंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम
Sikander Bakht
दिल्ली: (20 अगस्त/बुधवार) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी, पद्म विभूषण , बीजेपी फाउंडर जनरल सेक्रेटरी सिकंदर बख्त की जयंती के अवसर पर 24 अगस्त को श्रद्धांजलि देगा।
दिल्ली सहित देश भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम अयोजित किए जाएंगे। जिस का आगाज़ मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी सिकंदर बख्त की मज़ार मेहंदिया कब्रिस्तान, मौलाना आज़ाद मेडिकल संस्था दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित कर करेंगे। इस मौक़े पर अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश द्वारा श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मोर्चे के सभी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिख कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने बताया कि सिकंदर बख्त उन चुनिंदा नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने बीजेपी की नींव रखी थी। उन्हें बीजेपी का महासचिव बनाया गया और फिर 1984 में वह पार्टी के उपाध्यक्ष पद तक पहुंचे। बीजेपी के शुरुआती दिनों में सिकंदर बख्त मुस्लिम चेहरा होते थे।
आगे चलकर वह 13 दिन की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री भी रहे। सिकंदर बख्त 1990 में राज्यसभा पहुंचे और 1992 में उन्हें नेता विपक्ष चुना गया, 2002 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया और इसी दौरान 23 फरवरी 2004 को उनका निधन हो गया । जबकि 2000 में उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाज़ा गया।