केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टू डू पर एक सरकारी अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान हमला करने का आरोप लगाया है
आरोप लगाया है कि समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन पर हमला कर दिया और मारकर उसका हाथ तोड़ दिया अधिकारी के हाथ पर बैंडेज कराया गया है और अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
यह घटना है केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टूडू के गृहनगर उड़ीसा के बारीपदा की है। विश्वेश्वर टूडू केंद्र में आदिवासी मामलों के और जल शक्ति राज्यमंत्री है।विश्वेश्वर टूडू मयूरगंज से भाजपा के सांसद और पिछले साल जुलाई में कैबिनेट विस्तार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें राज्यमंत्री बनाया था।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने अपने ऑफिस में एक बैठक बुलाई इसी बैठक में जिला प्लानिंग और मॉनिटरिंग यूनिट के उपनिदेशक अश्वनी कुमार मलिक और असिस्टेंट डायरेक्टर देवाशीष महापात्रा को भी बुलाया गया था
बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री किसी बात को लेकर उग्र हो गए और उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर ,दोनों अधिकारियों पर कुर्सी से हमला कर दिया, जिसमें देवाशीष महापात्रा का हाथ टूट गया जबकि अश्वनी कुमार मलिक को चोटें आई हैं दोनों ही अधिकारी बारीपदा के पी आर एम मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
हालांकि केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है और कहां किया पंचायत चुनाव से पहले उनकी छवि को खराब करने का प्रयास है यही नहीं मंत्री ने कहा कि आरोप झूठे और निराधार हैं