प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे । आपको बता दे कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है लेकिन ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी । रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इंडिया पोस्ट न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि CM ममता बनर्जी आए ना आए मेट्रो चलती रहेगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ममता बनर्जी के आने की सूचना नहीं है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले मेट्रो स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पहली बात खुशी है कि पंजाब और बंगाल को जोड़ा जाता है देश एक है। खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री दुर्गा पूजा से पहले बड़ा गिफ्ट कोलकाता के लोगों को दे रहे हैं। खुशी यह भी है कि आज संसद का सत्र खत्म हो रहा है कल ही प्रधानमंत्री 3900 करोड रुपए का प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि ऑरेंज और येलो लाइन ग्रीन तीनों लाइन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री विकसित भारत देश की बात करते हैं या कैसे होगा या नहीं होगा कि एक राज्य तरक्की करें सब राज्य को तरक्की इसी तरह से करना होगा। इसके साथ ही रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किसी राज्य ने विकास नहीं किया तो वह कभी नहीं कर पाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वहां किसी की भी सरकार हो कोई भी मुख्यमंत्री हो हर राज्य का भी विकास होगा ये ऐसे प्रोजेक्ट है जिसमें आप जनता को राहत मिलेगी। उनकी सुविधा बढ़ेगी अगर पश्चिम बंगाल के एमपी चाहे तो 10 प्रोजेक्ट ऐसे और आ सकते हैं इसके साथ ही बिट्टू ने कहा कि सियासत से राज्य को नुकसान होता है।
इसे भी पढ़े:-PM Modi Visit Bihar: पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल को देंगे बड़ी सौगात
Reported By Mamta Chaturvedi