PM Modi Punjab Visit:
देश में कई राज्य इस वक्त भारी बारिश के कारण परेशान है। खास तौर पर पंजाब में स्थिति काफी खराब दिखाई दे रही। अब तक प्रदेश में बाढ़ के चलते ही 46 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा लाखों लोग प्रभावित है इसके साथ ही लगभग 2000 गांव बाढ़ की चपेट में है और 2 लाख हेक्टेयर फसल अब तक खराब हो चुकी है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करने वाले हैं।
आपको बता दे की 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह गुरदासपुर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे हर पंजाब के लीग प्रधानमंत्री की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी पंजाब दौरे के दौरान किसी बड़े पैकेज की घोषणा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज या फिर मुआवजा का भी ऐलान कर सकते हैं।
पंजाब में 17 अगस्त के बाद से ही लगातार बढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते प्रदेश के लगभग 2000 से ज्यादा गांव पूरी तरह जलमग्न है। गांव के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। बाढ़ के चलते प्रदेश भर की 2 लाख करोड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह से खत्म हो चुकी है जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य को 10000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा और पंजाब सरकार ने पहले ही राज्य को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया ।इसके साथ ही सरकार की ओर से केंद्र से 60000 करोड़ के फंड की बीमा की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौर से ऐसा माना जा रहा है कि उनकी तरफ से किसी बड़े पैकेज का ऐलान भी किया जा सकता है। पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में है आर्मी इन क्षेत्रों को लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटी है। पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता सलमान खान आगे आये है उनके अलावा भी कई अभिनेताओं ने भी गांव को गोद लिया है।
इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी
Reported By- Mamta Chaturvedi